MP: मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले, जानें क्या-क्या हुआ

mp cabinet decesions -

Big decisions of MP government: मध्य प्रदेश में अब 450 रुपए का LPG घरेलु सिलेंडर मिलेगा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का 2 लाख रुपए का बीमा भी होगा और कर्मचारियों की मृत्यु पर उनके परिजनों को सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। मध्य प्रदेश में मोहन सरकार की कैबिनेट ने ऐसे ही कई बड़े फैसले लिए हैं.

Cylinder Rate for Ladli Bahana: मध्य प्रदेश में हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में राज्य के सीएम मोहन यादव ने इसकी जानकारी दी है. मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को सिर्फ 450 रुपए में घरेलु LPG सिलेंडर दिया जाएगा। वैसे एमपी में वर्तमान में गैस सिलेंडर की कीमत 848 रुपए है, फिर भी सरकार ने अपने किए वादे के अनुसार लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया है और बाकि राशी जो 398 रुपए होती है उसकी सब्सिडी राज्य सरकार देगी। ऐसा करने से राज्य सरकार पर 160 करोड़ रुपए का भार आएगा।

What did the MP government give to Anganwadi workers: कैबिनेट मीटिंग में राज्य की आंगनबाड़ियों में सेवाएं देने वालीं 97 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए भी बड़ी घोषणा हुई है. प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कार्यकर्ताओं को दो लाख और सहायिकाओं को एक लाख रुपए का बीमा दिया जाएगा। ये बीमा राशि 62 वर्ष की उम्र होने पहले निधन होने पर दी जाएगी जबकि किसी दुर्घटना में दिव्यांग होने पर एक लाख रुपए दिए जाएंगे। इन बीमा योजनाओं का प्रीमियम राज्य सरकार वहन करेगी। इसकी जानकारी सीएम मोहन यादव ने दी.

इस बैठक में सरकार ने उन ईमानदार और साहसी कर्मचारियों के परिजनों को भी एक रुपए रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है जिनकी ऑन ड्यूटी मृत्यु हो जाती है. हाल ही में छिंदवाड़ा के ASI नरेश कुमार शर्मा की ड्यूटी के दौरान जान चली गई थी, आरोपियों का पीछा करने के दौरान उनपर गाडी चढ़ गई थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने उनके परिजनों को 10 लाख रुपए दिए थे. मगर अब ऐसे साहसी और ईमानदार कर्मचारियों की ऑन ड्यटी मौत होने पर उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे और ये राशि पत्नी सहित माता-पिता में बराबर बांटी जाएगी।

इन घोषणाओं के अलावा मोहन कैबिनेट ने ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इंडस्ट्री कन्क्लेव आयोजित कराने का निर्णय लिया है. गौरलतब है कि ग्वालियर से दिल्ली की कनेक्टिविटी बढ़ रही है ऐसे में दिल्ली सहित अन्य राज्यों के निवेशक यहां आकर बिज़नेस सेटअप करें इसके लिए ये कन्क्लेव आयोजित कराया जाएगा इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में इन्वेस्टमेंट और इंडस्ट्रियल एक्टिविटीज को प्रोत्साहित किए जाने का भी निर्णय लिया गया है. इन सब के अलावा कैबिनेट में सभी जिलों में आयुष के माध्यम से मरीजों को लाभ दिलाने की सुविधाओ को विकसित किए जाने और पीएम ग्रामीण सड़क की अधूरी परियोजनाओं को विकसित करने जैसे भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.

बहरहाल राज्य सरकार के इन तमाम फैसलों से सबसे ज्यादा राहत लाडली बहनों को मिली है. जिन्हे राज्य सरकार हर महीने 1250 रुपए तो दे ही रही है अब उन्हें 450 रुपए में सिलेंडर भी मिलेगा और इसके अलावा रक्षाबंधन के मौके पर 250 रुपए अलग से दिए जाएंगे। कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों को लेकर आप की क्या राय है हमें बताएं और मध्य प्रदेश की अहम खबरों के लिए शब्द सांची के चैनल को सब्स्क्राइब करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *