Site icon SHABD SANCHI

Uttar Pradesh News : यूपी के DGP प्रशांत कुमार का बड़ा फैसला, पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगा एक माह तक अवकाश।

Uttar Pradesh News : दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अफसरों और कर्मियों की छुट्टियां एक माह के लिए रद्द कर दी गई हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने आठ अक्तूबर से आठ नवंबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं। विशेष परिस्थितियों में वरिष्ठ अफसरों की अनुमति से ही किसी को छुट्टी दी जाएगी। आगामी त्योहारों के दौरान बाजारों व अन्य स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिसकर्मियों को मिलेगा ई-पेंशन व्यवस्था का लाभ: योगी। Uttar Pradesh News

पुलिसकर्मियों को भी ई-पेंशन व्यवस्था का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश दिए हैं। मानव संपदा पोर्टल से जुड़ने के बाद सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को पेंशन के संबंध में विभागीय दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। योगी ने कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम माह के अंत तक घोषित करने की तैयारी करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने एडीजी स्तर के अफसरों के साथ विशेष बैठक में विभिन्न इकाइयों की समीक्षा की।

एडीजी ने मृतक आश्रित कोटे में सुधार के निर्देश दिए।Uttar Pradesh News

एडीजी से उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों, नवाचारों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली। मृतक आश्रित कोटे में भर्ती के नियमों को व्यावहारिकता को ध्यान में रखते हुए बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कहा, आश्रित की आयु को ध्यान में रखते हुए नियमों में बदलाव पर विचार किया जाए।

योगी ने साइबर अपराध रोकने के लिए तकनीक अपनाने का आवाहन किया।

उन्होंने प्रदेश में पहली बार होने जा रहे निष्प्रयोज्य शस्त्रों के निस्तारण की प्रक्रिया को पूरी तत्परता से पूरा करने के साथ ही सभी संवर्गों के पुलिसकर्मियों को समय से प्रोन्नति देने और उनकी योग्यता के अनुसार तैनाती करने के निर्देश दिए। योगी ने कहा कि साइबर अपराध रोकने के लिए नई तकनीक अपनाने के साथ ही लोगों में जागरूकता भी बढ़ाई जाए।

सेवानिवृत्ति पर देय राशि का समय से भुगतान किया जाए।

भारत सरकार द्वारा साइबर फोरेंसिक लैब की स्थापना का भी प्रस्ताव है, जिसे जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों की चरित्र पंजिका पर सही विवरण दर्ज करने के साथ ही उनकी सेवानिवृत्ति पर सभी देय राशि का समय से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पुलिस कर्मियों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएं।Uttar Pradesh News

पुलिसकर्मियों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने के साथ ही उनके बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। योगी ने लॉजिस्टिक्स, इंटेलीजेंस, एसआईटी, अपराध, यूपी 112 समेत अन्य सभी इकाइयों के बीच संवाद और समन्वय बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

Exit mobile version