मैहर। रेलवे प्रशासन ने एमपी के मैहर में ट्रेनों को लेकर बड़ा निणर्य लेते हुए यात्रियों को सुविधा बनाई है। जानकारी के तहत नवरात्रि पर्व में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मैहर में अब 116 से ज्यादा ट्रेनों को रोके जाने की व्यवस्था बनाई है। जिसके तहत दूर-दराज से चलने वाली सभी ऐसी ट्रेन अब मैहर में कंम-से-कंम 5 मिनट के लिए रूकेगी। जिससे माता शारदा मंदिर आने वाले श्रद्धालु मैहर स्टेशन में ट्रेन से उतर एवं चढ़ सकेगें।
28 ट्रेनों का अस्थाई स्टापेज
जानकारी के तहत रेलवे प्रशासन द्वारा लिए गए निणर्य के तहत अपडाउन की 14 जोड़ी ट्रेने यानि की 28 ट्रेनों का मैहर रेलवे स्टेशन में अस्थाई स्टॉपेज दिया गया है। इसके पूर्व मैहर में 40 जोड़ी ट्रेनों का स्टापेज रहा है। मैहर मेले के चलते ट्रेनों को रोकने का निणर्य लिया गया है।
12 अप्रैल तक रहेगी यह सुविधा
जो जानकारी आ रही है उसके तहत मैहर रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के अस्थाई स्टापेज की सुविधा 12 अप्रैल तक के लिए बनाई गई है। ज्ञात हो कि मैहर का रेलवे स्टेशन मुंबई से हावड़ा तक जुड़ता है यही वजह है कि इस स्टेशन से देश के ज्यादातर हिस्सों से ट्रेनों की आवाजाही होती है। ट्रेनों का स्टापेज बढ़ाए जाने से नवरात्रि पर शारदा मंदिर पहुचने वाले श्रद्धालुओं का सुविधा मिल सकेगी। रेलवे प्रशासन ने स्टेशन में सुविधाए और ज्यादा बढ़ा दिए है। रिजर्रेवेशन काउटंर समेत 8 ऑटोमैटिक टिकट वेटिग मशीन, 3 सामान्य टिकट काउंटर आदि की सुविधा भी शुरू किया है।