MP में बड़ा फैसलाः मंगलवार 30 जुलाई को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में कई निर्णय लिए। बैठक में मोहन सरकार ने लाड़ली बहनो के लिए सिलेंडर की कीमतों में भारी छूट का निर्णय लिया, बैठक के निर्णय में लाड़ली बहनो को 450 रूपए का सिलेंडर दिया जायेगा। ईमानदार और साहसी कर्मचारी की मौत हो जाने पर परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा दिया जायेगा। आंगनबाड़ी में कार्य करने वाली सहायिका और कार्यकर्ताओं को जीवन ज्योति और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने का निर्णय भी लिया गया है।
लाड़ली बहना को मिलेगा 450 का LPG सिलेंडर;
मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में मध्यप्रदेश की सरकार ने महिलाओ के लिए अच्छी खबर लायी है। कैबिनेट निर्णय में लाड़ली बहनों को मिलने वाले गैस सिलेंडर की कीमत 450 रूपए कर दी जाएगी, जिसकी भरपाई भी मोहन सरकार अपने कोष से करेगी।
साहसी और अच्छे कर्मचारियों की मौत पर मुआवजा दिया जायेगा ;
मोहन सरकार ने कैबिनेट बैठक में ईमानदार और साहसी कर्मचारियों की मृत्यु पर परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा यानी की अगर ऑन ड्यूटी किसी ईमानदार कर्मचारी की मौत होती है तो उसके घर वालों को 1 करोड़ दिया जायेगा। मिलने वाली मुआवजे की राशि मां और पत्नी में बराबर बाँटी जाएगी।
सड़क परियोजनाओं को पूरा किया जायेगा ;
मोहन सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में ग्रामीण परियोजनाओ के तहत पूरी नहीं हुई परियजनाओ को पूरा किया जायेगा केंद्र सरकार द्वारा इसकी राशि पहले ही दे दी गयी है जिस पर अब राज्य सरकार उन परियोजनाओं को पूरा करेगी।
आयुष मरीजों को सुविधाएँ ;
मोहन सरकार ने कैबिनेट मीटिंग के निर्णयों में आयुष मरीजों के लिए सुविधाओं को बढ़ने में एक्टिव दिखी। कैबिनेट मीटिंग में निर्णय लिया गया की जहाँ आयुष सुविधा नहीं है, वहां भी सुविधा दी जाएगी।