एमपी बजट। मध्यप्रदेश सरकार की अति महत्वंकाक्षी योजना लाडली बहना योजना को और अच्छा बनाने के लिए एमपी सरकार ने बजट में व्यवस्था बनाई है। सरकार अब लाडली बहना योजना को केन्द्र की 3 योजनाओं से जोड़ने का ऐलान किया है। जिससे लाडली बहनों का भविष्य भी सुरक्षित हो सकेगा। एमपी सरकार ने बजट में लाडली बहना योजना के लिए 18.669 करोड़ का प्रावधान रखी है।
1.27 करोड़ महिलाओं को लाभ
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में तकरीबन 1.27 करोड़ महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। जिसके तहत 1250 रूपए हर महीने सरकार उनके खर्च के लिए दे रही है। लाडली बहना को अब केन्द्र सरकार की तीन योजनाओं से जोड़कर उनका भविष्य भी सुरक्षित करने का प्लान सरकार तैयार कर रही है।
क्या है योजना
केन्द्र सरकार के द्वारा अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना चलाई जा रही है। एमपी सरकार लाडली बहन योजना को अब केन्द्र सरकार की उक्त तीनों योजनाओं से जोड़ने जा रही है। अटल पेंशन योजना बुढ़ापे में पेंशन की गारंटी देती है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जीवन बीमा प्रदान करती है। प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना दुर्घटना बीमा प्रदान करती है। इन योजनाओं से जुड़कर लाडली बहनें आर्थिक रूप से और भी सुरक्षित हो जाएंगी।
योजना के तहत अटल पेंशन योजना से अंशदाताओं को 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक प्रतिमाह पेंशन दी जाती है। जो उनके अंशदान पर निर्भर करती है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत अंशदाताओं को 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करने पर 2,00,000 रुपये के जीवन बीमा का लाभ मिलता है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु और पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2,00,000 रुपये और आंशिक विकलांगता की स्थिति में 1,00,000 रुपये के बीमा लाभ का प्रावधान किया गया है। यह योजना 18 से 70 वर्ष की आयु के लोगो के लिए चलाई जा रही है। एमपी सरकार अब लाडली बहनों को उक्त योजनाओं से जोड़ने का ऐलान किया है।