Dhurandhar The Raja Sahab Clash: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के फैंस के लिए 5 दिसंबर 2025 को बिगड़ा हुआ धमाल होने वाला है! रणवीर सिंह की मच अवेटेड स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ और प्रभास की हॉरर-कॉमेडी ‘द राजा साहब’ एक ही दिन थिएटर्स में टकराने जा रही हैं। लेकिन रुकिए, ट्विस्ट और भी है! विशाल भारद्वाज की अनटाइटल्ड फिल्म, जिसमें शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा हैं, वो भी इसी दिन रिलीज हो रही है। यानी ट्रिपल धमाका फिक्स है!
रणवीर की ‘धुरंधर’ का जलवा
रणवीर सिंह ने अपने 40वें बर्थडे पर ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर फैंस को क्रेजी कर दिया। टीजर में रणवीर लंबे बाल, दाढ़ी और सिगरेट के साथ खूंखार अंदाज में दिखे, जो उनके ‘पद्मावत’ के खिलजी वाइब्स की याद दिलाता है। ये फिल्म नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोवाल के शुरुआती करियर से इंस्पायर्ड बताई जा रही है, जिसमें 1970-80 के दशक में R&AW की कहानी है। रणवीर के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स भी धमाल मचाने को तैयार हैं। डायरेक्टर आदित्य धर, जिन्होंने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बनाई थी, इस बार भी फुल-ऑन एक्शन और ड्रामा लेकर आ रहे हैं।
प्रभास की ‘द राजा साहब’ का दम
दूसरी तरफ, पैन-इंडिया स्टार प्रभास की ‘द राजा साहब’ हॉरर-कॉमेडी जॉनर में बनी है, जो तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी। डायरेक्टर मारुति की ये फिल्म बड़े स्केल पर बनाई गई है और इसमें भी संजय दत्त अहम रोल में हैं। यानी संजय दत्त दोनों फिल्मों में दिखेंगे, जो इस क्लैश को और इंटरेस्टिंग बनाता है। प्रभास के फैंस उनकी ‘बाहुबली’ और ‘सलार’ वाली एनर्जी को इस हॉरर-कॉमेडी में देखने के लिए बेताब हैं।
शाहिद की फिल्म का सरप्राइज
इस महाक्लैश में तीसरा ट्विस्ट है विशाल भारद्वाज की अनटाइटल्ड फिल्म। शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा स्टारर ये मूवी प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की बैकिंग के साथ आ रही है। इसकी डिटेल्स अभी सीक्रेट हैं, लेकिन विशाल भारद्वाज का जादू और शाहिद की इंटेंस एक्टिंग इसे बड़ा कंटेंडर बनाती है।
‘धुरंधर’ एक हिंदी स्पाई थ्रिलर है, जो रियल-लाइफ इवेंट्स और हाई-वोल्टेज एक्शन पर बेस्ड है। वहीं, ‘द राजा साहब’ मल्टी-लिंगुअल हॉरर-कॉमेडी है, जो प्रभास की मास अपील के साथ पैन-इंडिया ऑडियंस को टारगेट कर रही है। दूसरी ओर, विशाल भारद्वाज की फिल्म अपने यूनिक स्टाइल और स्टोरीटेलिंग के लिए जानी जाती है। तीनों फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं, लेकिन 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर होने वाली है। संजय दत्त का दोनों बड़ी फिल्मों में होना इस क्लैश को और हॉट बनाता है।
फैंस का क्रेज और मेकर्स का कॉन्फिडेंस
रणवीर ने ‘धुरंधर’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा, “एक नरक उठेगा, अनजान मर्दों की सच्ची कहानी को सामने लाओ।” फैंस उनकी इस खतरनाक लुक और डायलॉग्स को देखकर ‘खिलजी 2.0’ और ‘कमबैक किंग’ कह रहे हैं। दूसरी तरफ, प्रभास की ‘द राजा साहब’ का VFX और स्केल फैंस को पहले ही इम्प्रेस कर चुका है। मेकर्स का कहना है कि दिसंबर का फर्स्ट वीकेंड रिलीज के लिए परफेक्ट है, क्योंकि फेस्टिव सीजन में ऑडियंस थिएटर्स की ओर रुख करती है। लेकिन तीन बड़ी फिल्मों का एक साथ आना स्क्रीन शेयरिंग और ऑडियंस को बांट सकता है।
क्या होगा रिजल्ट?
ये बॉक्स ऑफिस क्लैश 2025 का सबसे बड़ा टकराव हो सकता है। रणवीर की एनर्जी, प्रभास की मास अपील और शाहिद की इंटेंस एक्टिंग के बीच कौन बाजी मारेगा, ये देखना मजेदार होगा। फैंस तो अभी से सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट स्टार को सपोर्ट करने में जुट गए हैं। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में क्या तहलका मचेगा, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा! (Bollywood vs South, Triple Clash, December 2025)