Site icon SHABD SANCHI

बिग बॉस की धमाकेदार एन्ट्री, सलमान खान ने दिया ऐसा सरप्राइज, विनर का नाम सुनते चौक गए लोग

बिगबॉस। चर्चित टीवी शो बिग बॉस-19 की धमाकेदार एन्ट्री हो गई हैं। इसकी शुरूआत में सलमान खान ने दर्शकों को सरप्राइज देते हुए विनर के नाम का ऐलान कर दिए। यह देखकर रियलिटी शो बिग बॉस के दर्शक चौक गए, हांलाकि यह अभी फाइनल विनर नही है और दर्शकों को बिगबॉस के घर में क्या हो रहा यह देखने का पूरा मौका मिलेगा।

क्या है विनर की सच्चाई

बिग बॉस के घर में एंट्री के लिए मेकर्स ने दो कंटेस्टेंट्स को ऑडियंस वोटिंग पर रखा। इनमें यूट्यूबर मृदुल तिवारी और एक्ट्रेस शहनाज गिल के भाई शहबाज बादशाह का नाम सामने आया। दर्शकों की वोटिंग के आधार पर तय किया गया कि इनमें से कौन बिग बॉस 19 के घर में दाखिल होगा। प्रीमियर नाइट पर सलमान खान ने ऐलान किए कि शहबाज बादशाह को हराकर मृदुल तिवारी ने यह वोटिंग जीत ली है और वह बिग बॉस 19 के पहले विनर बन गए हैं। यह सुनकर पहले तो लोग चौक गए, लेकिन जब लोगो को बताया गया कि यह ऐलान बिग बॉस के घर एन्ट्री करने के लिए किया गया यानि की मृदुल को घर अंदर जाने का पहला मौका मिला है। बिग बॉस के दर्शकों के लिए यह अनोखा विनर रहा, क्योकि विनर का ऐलान सबसे आखिरी में होता है।

ज्यादा समय तक दर्शकों को बिग बॉस देखने का मिलेगा मौका

बिग बॉस 19 के दर्शकों के लिए एक खास खुशबरी यह भी है कि इस बार शो सिर्फ 3 महीनों तक नहीं बल्कि मेकर्स ने इसे पूरे 5 महीने तक चलाने का फैसला किया है। यानी दर्शकों को इस बार बिंग बॉस के घर के अंदर क्या ड्रामा चल रहा है और उनके घर में क्या हो रहा है। यह सब मनोरजंन ज्यादा समय तक देखने को मिलेगा। बिंग बॉस के घर में इस बार कई हस्तियां पहुच रही है और दर्शकों के लिए सभी एपिसोड पर हंसी, मनोरजंन एवं कन्ट्रोवर्सी का भरपूर आंनद मिलेगा।

Exit mobile version