Big Boss 13 Contestant Shehnaz Gill Hospitalized: बिग बॉस की एक और कंटेस्टेंट की हुई हालत खराब अस्पताल से जारी किया वीडियो

Big Boss 13 Contestant Shehnaz Gill Hospitalized

Big Boss 13 Contestant Shehnaz Gill Hospitalized: बिग बॉस के सितारे पिछले काफी लंबे समय से बुरी नजर का प्रकोप झेल रहे हैं। जी हां, ऐसा लग रहा है जैसे big boss में शामिल हर कंटेस्टेंट्स को किसी की नज़र लग गई है। हाल ही में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला की मृत्यु के बाद अब बिग बॉस 13 की एक और कंटेस्टेंट की तबीयत अचानक बिगड़ने की खबर सामने आ रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं शहनाज गिल की। शहनाज गिल (shehnaz gill) के भाई ने हाल ही में शहनाज गिल की अस्पताल से एक वीडियो जारी की है जहां शहनाज गिल अस्पताल के बेड पर IV ड्रिप के साथ नजर आ रही है।

Big Boss 13 Contestant Shehnaz Gill Hospitalized
Big Boss 13 Contestant Shehnaz Gill Hospitalized

शहनाज़ गिल के भाई ने शेयर की बहन की बीमारी की पोस्ट

शहनाज गिल चुलबुली, खुशमिजाज हमेशा मुस्कुराते रहने वाली बॉलीवुड की अदाकारा की हाल ही में तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई। यह खबर उनके भाई ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की जहां शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा (Shehnaz gill health update) ने एक वीडियो साझा किया।

इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अस्पताल के बिस्तर पर शहनाज गिल (shehnaz gill upcoming punjabi movie)लेटी हुई है और उनके हाथ में केन्यूला लगा हुआ है। हालांकि बीमारी को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है परंतु रिपोर्ट से पता चल रहा है कि वह लंबे समय से लो ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रही थी और आखिरकार तबीयत काफी बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में देखभाल के लिए एडमिट किया गया है।

और पढ़ें: ट्रेलर देखकर ही खड़े हो गए दर्शकों के रोंगटे, कहा छा गए मेजर शैतान सिंह

फैन्स कह रहे- बिग बॉस शो है ही मनहूस

शहनाज गिल के अस्पताल में एडमिट होते ही सभी लोग एक बार फिर से बिग बॉस के साथ इसका कनेक्शन जोड़ रहे हैं। लोगों का मानना है कि बिग बॉस के सितारों को बुरी नजर लग जाती है और शहनाज गिल भी अब इस लिस्ट में शामिल हो गई है। इससे पहले कई बिग बॉस कंटेस्टेंट या तो मौत की आगोश में समा गए हैं या तो भारी भरकम हेल्थ स्ट्रगल से जूझ रहे हैं। जैसे कि सिद्धार्थ शुक्ला की असमय मौत, शेफाली जरीवाला की मौत, रुबीना दिलाइक की प्रेगनेंसी के दौरान आने वाली दिक्कत, प्रतीक सहजपाल की फिटनेस की चर्चा ,दीपिका कक्कड़ की कैंसर की बीमारी ,देबोलीना चटर्जी की प्रेगनेंसी की स्ट्रगल। फैन्स पूछ रहे हैं कि क्या यह केवल एक इत्तेफाक है या सच में बिग बॉस (is big boss cursed) कंटेस्टेंट्स को किसी मनहूसियत का सामना करना पड़ रहा है।

करणवीर मेहरा का लेटेस्ट अपडेट

बता दे हाल ही में करणवीर मेहरा शहनाज गिल से अस्पताल में मिलने गए। करणवीर मेहरा (karanveer mehra insta update) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी पोस्ट किया और उन्होंने फैन्स से आग्रह किया कि वह शहनाज गिल के ठीक होने की दुआ करें। हालांकि इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर शहनाज गिल के जल्दी ठीक होने की कमेंट की जा रही है। हालांकि शहनाज गिल के फैन्स शहनाज गिल की तरफ से अगली अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *