Site icon SHABD SANCHI

Maharashtra Assembly Election 2024 : उद्धव ठाकरे और शरद पवार को बड़ा झटका, चुनाव से पहले BJP ने घर में लगाई सेंध।

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के दो घटक दलों के नेता आज (23 सितंबर) भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने वाले ये नेता एनसीपी-एसपी और शिवसेना-यूबीटी से जुड़े थे जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया था। वे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र के चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।

मधुकर रालेभट भाजपा में शामिल हुए। Maharashtra Assembly Election 2024

शरद पवार के विधायक पोते रोहित पवार के करीबी रहे मधुकर रालेभट भाजपा में शामिल हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर उद्धव गुट के शिवसेना के जामखेड तालुका के अध्यक्ष संजय काशिद भी भाजपा का हिस्सा बन गए हैं। मधुकर रालेभट के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने रोहित पवार को विधानसभा चुनाव जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

रोहित पर सम्मान न देने का आरोप लगाया।

मधुकर रालेभट ने पिछले महीने शरद पवार गुट की एनसीपी से इस्तीफा दे दिया था। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मधुकर ने कहा था, “मैं एनसीपी-एसपी छोड़ रहा हूं क्योंकि रोहित पवार अपने क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों का सम्मान नहीं करते हैं, जिन्होंने 2019 में उनकी जीत सुनिश्चित की थी।

रोहित पवार पर भरोसा खत्म। Maharashtra Assembly Election 2024

रोहित पवार को याद रखना चाहिए कि पार्टी कैडर की मेहनत से ही उन्हें चुनाव में जीत मिली है। रोहित पवार पर मेरा भरोसा खत्म हो गया है और अब एनसीपी-एसपी में रहने का कोई मतलब नहीं है।” उस समय मधुकर के साथ पार्टी के चार पूर्व पार्षदों ने भी इस्तीफा दे दिया था।

मधुकर ने रोहित पंवार पर लगाए आरोप।

मधुकर रालेभात ने रोहित पवार पर यह भी आरोप लगाया था कि वे पिछले पांच सालों से अपने क्षेत्र के मुख्य मुद्दों जैसे स्वास्थ्य, बिजली, पानी और शिक्षा पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मधुकर ने कहा था कि “मैंने एनसीपी-एसपी महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटिल और अहमदनगर जिले के पार्टी अध्यक्ष से बात की थी, लेकिन कुछ नहीं बदला

Read Also : Akash Anand on Atishi : आतिशी के फैसले पर भड़के आकाश आनंद, यह दिल्ली वासियों के साथ धोखा।

Exit mobile version