एमपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल

Big blow to Congress in MP, 6 time MLA Ramniwas Rawat joins BJP

Congress MLA Ramnivas Rawat Join BJP: रामनिवास रावत (Ramnivas Rawat) ने श्योपुर में एक सार्वजनिक रैली में मुख्यमंत्री मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. पूर्व कांग्रेस नेता रामनिवास रावत जब कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे थे, उसी वक्त राहुल गांधी पड़ोसी जिला भिंड में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.

कांग्रेस का आरोप बीजेपी सौदेबाजी कर रही

Ramnivas Rawat Congress to BJP: रामनिवास रावत के बीजेपी का दामन थामने के बाद कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि संघर्ष करने का दम और राजनीतिक विचारों पर टिकने की क्षमता सब लोगों में नहीं होती है. सौदेबाजी के कारण रामनिवास रावत बीजेपी में गए हैं. सबको पता है कि उन्होंने तय कर लिया है कि वो मंत्री बनाए जाएंगे. उसी के आधार पर वो बीजेपी में गए हैं.

इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी थी कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में कांग्रेस के विधायक रामनिवास रावत भाजपा की सदस्यता लेने वाले

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस निशाना साधते हुए कहा कि- कांग्रेस की हालत बहुत ख़राब हो गई है. उनके लोकसभा प्रत्याशी ही पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस में कोई दम नहीं बचा है, थोड़ा बहुत था तो उसे भी मोहन यादव और भाजपा ने खत्म कर दिया है.

बता दें कि अभी कल यानी 29 अप्रैल को इंदौर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय बम कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद से राज्य की राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस नेता भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं कि सरकार तानाशाह बन बैठी हैं, तो वहीं भाजपा भी कांग्रेस को आड़े हाथ ले रही है. बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस के पास न तो निति है और न ही नियत यही वजह है कि पार्टी में अब कोई नहीं रहना चाहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *