Site icon SHABD SANCHI

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका सुरेश पचौरी समेत कई नेताओं ने ज्वाइन की BJP

MP Congress leaders Joining BJP:

MP Congress leaders Joining BJP:

MP Congress leaders Joining BJP: शनिवार की सुबह कांग्रेस के लिए अच्छी नहीं रही, मध्य प्रदेश के बड़े नेता गजेंद्र सिंह राजूखेडी, सुरेश पचौरी और संजय शुक्ल ने सुबह सुबह बीजेपी ज्वाइन कर ली है…

MP Politics: आज शनिवार यानि 9 मार्च को कांग्रेस को तीन बड़े झटके लगे। कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी, धार के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी और इंदौर से पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने BJP ज्वाइन कर ली। सभी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा सहित अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया है।

ये नेता भी हुए BJP में शामिल

वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी,पूर्व विधायक संजय शुक्ला,पूर्व विधायक विशाल पटेल, अर्जुन पलिया,एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतुल शर्मा, कैलाश मिश्रा,अर्जुन पलिया ,डॉ आलोक चंसोरिया अब से कुछ देर बाद बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा , पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान न्यू जोइनिंग कमेटी के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद हैं। 

डॉ मोहन यादव- आज का दिन नया इतिहास बनाने वाला

इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस का नेतृत्व ऐसे स्वच्छता और साफ सोच के साथ राजनीति करने वाले नेता जो देश के विकास और उसके उत्थान के लिए राजनीति करते हैं, ऐसे लोगों को उनकी राजनीति निराश करती है। ऐसे में कोई भी स्वाभिमानी आदमी कांग्रेस के लिए काम नहीं करना चाहेगा। मैं तो कहूंगा राहुल गांधी दो-तीन यात्रा और निकालो.. अभी जहां- जहां राहुल गांधी जाते हैं, वहां कांग्रेस साफ हो जाती है। महात्मा गांधी की भावना को सही साबित करने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं। आज का दिन नया इतिहास बनाने वाला है। 

Exit mobile version