Rewa Lokayukta, Vindhya Development Authority CEO Rajesh Kumar Saket News: रीवा लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाई की है। विंध्य विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश कुमार साकेत (Vindhya Development Authority CEO Rajesh Kumar Saket ) को लोकायुक्त टीम ने उनके कार्यालय में ₹30000 की रिश्वत लेते-रंगे हाथ ट्रैप किया है।
रीवा लोकायुक्त ने उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज किया है। लोकायुक्त को उक्त शिकायत रंजीत सिंह निवासी ग्राम सुजावल तहसील नागौर जिला सतना दर्ज कराई गई थी जिसके बाद रीवा लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई की गई है।
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह ने शिकायत की थी कि वे ग्राम पंचायत माझियारी का उपसरपंच है। उसकी पंचायत में पक्की नाली निर्माण और ग्रेवल रोड निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसकी राशी स्वीकृत हो चुकी है।
जिसकी एक किस्त भी मिल चुकी है शेष राशि निकलवाने के लिए राजेश कुमार साकेत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विंध्य विकास प्राधिकरण रीवा के द्वारा 40000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी।
रणजीत सिंह ने बताया कि इसमें से दस हजार पहले ही ले लिए गए थे। जिसके बाद राजेश कुमार साकेत द्वारा शेष राशि लेते वक्त रीवा लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया। इस पूरी कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक प्रमेद कुमार सहित 15 सदस्य की टीम जुटी रही और ट्रैप को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। न्यूज़ अपडेट की जा रही है..