MP Indore News | मध्य प्रदेश के इंदौर में आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। इंदौर में शराब का अवैध रूप से क्रय-विक्रय, परिवहन तथा भंडारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग के द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
मीडिया से बात करते हुए सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे (Assistant Excise Commissioner Manish Khare) ने जानकारी दी कि आबकारी अमले द्वारा महू के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर बड़ी मात्रा में हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई।
सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि सहायक जिला आबकारी अधिकारी रामचरण डाबर, गोपाल यादव व विनीता सागर के नेतृत्व में आज वृत महू एवं वृत्त देपालपूर के आबकारी अमले द्वारा महू के दतोदा, पड़ाव, जोशीगुराडिया, सिमरोल आदि क्षेत्रों में दबिश देकर प्लास्टिक के ड्रमों में भरकर छिपा कर रखी हाथभट्टी मदिरा एवं महुआ लहान जिसमें 42 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। आबकारी अमले ने 5500 किलो ग्राम महुआ लहान बरामद कर मौके पर नष्ट भी कराया।
मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम (Madhya Pradesh Excise Act की धारा 34((1) क एवं 34(एफ) के तहत 13 प्रकरण कायम किए गए। जप्त मदिरा व सामग्री का अनुमानित मूल्य 5 लाख 65 हजार रुपये है। इस कार्रवाई के दौरान आबकारी उप निरीक्षक अमर सिंह बघेल , मनीष राठौर, आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश पुरोहित, आरक्षक सावन सिसोदिया, अजय चंद्रवाल, हुकुम सिंह व रीना भिड़े उपस्थित रहे।