Site icon SHABD SANCHI

Bibek Pangeni Last Rites: बिबेक पंगेनी की लास्ट राइट पर टूट गईं श्रीजना, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Bibek Pangeni Last Rites Video: सोशल मीडिया पर फेमस नेपाली कपल बिबेक पंगेनी और उनकी पत्नी श्रीजना सुबेदी की प्रेम कहानी से हर कोई वाकिफ हो चुका है। इस कपल के साथ जो कुछ भी हुआ, उसने पूरे देश की जनता को झकझोर कर रख दिया है। बता दें कि बिबेक पंगेनी और श्रीजना सुबेदी इंटरनेट के बेहद ही प्यारे कपल थे, लेकिन हाल ही में बिबेक पंगेनी दुनिया को अलविदा कह गए, क्योंकि उन्हें ब्रेन कैंसर था। बिबेक पंगेनी के निधन की वजह से उनकी पत्नी श्रीजना सुबेदी बेहद ही बुरी तरह टूट गईं हैं, उनका वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स भी रोने लगे हैं।

श्रीजना सुबेदी की हालत देख कांप उठेगी रूह

कुछ दिन पहले ही नेपाल के इन्फ्लुएंसर कपल बिबेक पंगेनी और श्रीजना सुबेदी को लेकर एक दुखद खबर सामने आई। बिबेक पंगेनी ने गुरुवार को अंतिम सांस ली, पिछले दो सालों से कैंसर से जंग लड़ रहे बिबेक ने अंततः दम तोड़ ही दिया। जब बिबेक पंगेनी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे, उस वक्त उनकी पत्नी श्रीजना उनके साथ खड़ी थीं, उनका बहुत ही अच्छे से ध्यान रख रहीं थीं, उन्हें हंसाने से लेकर उनके खिलाने पिलाने का पूरा ध्यान श्रीजना ने दिया। श्रीजना ने जिस तरह से बिबेक का ध्यान रखा, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। श्रीजना ने मरते दम तक पति बिबेक का साथ नहीं छोड़ा, वह बिबेक पंगेनी के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस से दुआ करने के लिए कहतीं थीं, फैंस ने तो बहुत दुआएं की, लेकिन भगवान के आगे किसी की एक भी ना चली। बीते गुरुवार को बिबेक पंगेनी इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए।

बिबेक पंगेनी के निधन के बाद फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स यही जानना चाहते थे कि आखिर उनकी पत्नी श्रीजना सुबेदी किस हालत में हैं, वहीं अब श्रीजना सुबेदी का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जो बिबेक पंगेनी के अंतिम संस्कार का है। बिबेक पंगेनी के अंतिम संस्कार का वीडियो इतना भावुक कर देने वाला है कि यूजर्स यह नजारा देख रो पड़े हैं। पत्नी श्रीजना सुबेदी बिबेक पंगेनी से कुछ बात करती हैं, फिर उन्हें किस करतीं हैं, इसके बार जोर-जोर से रोने लग जाती हैं, श्रीजना बुरी तरह टूट गईं हैं।

Exit mobile version