Site icon SHABD SANCHI

IPL 2025 : Bhuwneshwar Kumar ने IPL में दिखाया जलवा, Piyush Chawla को पीछे छोड़ IPL में हासिल किया बड़ा मुकाम

IPL 2025 : आईपीएल 2025 के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गेंद से कमाल कर दिया। भुवनेश्वर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3 विकेट लेकर बड़ा कारनामा कर दिखाया
भुवी ने 4 ओवर में 33 रन देकर केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा को पवेलियन भेजा। इस तरह उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीयूष चावला को पीछे छोड़ दिया। भुवी अब आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके नाम अब 193 आईपीएल विकेट हो गए हैं। भुवी ने आईपीएल के 185वें मैच में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की।

आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दिग्गज।IPL 2025

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 72 रन के अंदर 3 अहम विकेट गंवा दिए। इसके बाद 102 रन के टीम स्कोर पर अक्षर पटेल के रूप में चौथा विकेट गिरा। अपवे विकेट का खाता खोलने के लिए भुवनेश्वर कुमार को थोड़ा इंतजार करना पड़ा।

भुवनेश्वर कुमार ने पीयूष चावला को पीछे छोड़ा। IPL 2025

भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में केएल राहुल को आउट कर पहला विकेट लिया। इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीयूष चावला को पीछे छोड़ दिया। भुवी अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जबकि पीयूष चावला तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भुवनेश्वर ने अब टी20 क्रिकेट में 322 विकेट लिए हैं। अब उनसे आगे सिर्फ युजवेंद्र चहल हैं। चहल ने टी20 में 373 विकेट लिए हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज।

पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी DC 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए KL Rahul ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रनों की पारी खेली। भुवी ने 3 विकेट लिए। वहीं, जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए। यश दयाल और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला।

Read Also : NIA report on Pahalgam Attack : 22 घंटे पैदल चलकर बैसरन घाटी पहुंचे थे आतंकी, आदिल ने की थी मदद

Exit mobile version