Site icon SHABD SANCHI

Haryana Assembly : हरियाणा विधानसभा में कार्यवाही के दौरान भड़के भूपेंद्र सिंह हुड्डा? बोले- मैं 6 बार विधानसभा और 4 बार लोकसभा सदस्य रहा हूं…

Haryana Assembly : हरियाणा विधानसभा कार्यवाही के दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा भड़क गए। उन्होंने कार्यवाहक स्पीकर के पद पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, कार्यवाहक स्पीकर के बारे में पहली बार सुन रहा हूं। हमेशा प्रोटेम स्पीकर ही होता है।’ उनकी आपत्ति पर सीएम नायब सिंह सैनी ने ऐसा जवाब दिया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा शांत हो गए और कहने लगे कि आपने पहले विरोध क्यों नहीं किया। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी सीट से उठे और कार्यवाहक स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं छह बार विधानसभा में और चार बार लोकसभा में रहा हूं।

भूपेंद्र हुड्डा ने कार्यवाहक स्पीकर पर निशाना साधा। Haryana Assembly

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी सीट से उठे और कार्यवाहक स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं छह बार विधानसभा में और चार बार लोकसभा में रहा हूं। मैं पहली बार कार्यवाहक स्पीकर के बारे में सुन रहा हूं। हमेशा प्रोटेम स्पीकर ही होता है। इसका मतलब है कि आप अस्थायी हैं। आप पूरे दिन के लिए स्पीकर हैं। यह सदन के स्पीकर की कुर्सी का अपमान है। इसको तत्काल प्रभाव से बदला जाना चाहिए।

सीएम सैनी ने हुड्डा को उनके कार्यकाल का उदाहरण दिया।

वहीं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2005 और 2009 में कार्यवाहक स्पीकर पद के दो उदाहरण दिए। सीएम सैनी ने हुड्डा को जवाब देते हुए कहा, जब मैने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की थी। उस समय विधायक डॉ. रघुबीर कादियान कार्यवाहक स्पीकर थे। यह आपके समय की बात है। और 26 अक्टूबर 2009 को जब शपथ ली गई थी, तब कैप्टन अजय सिंह कार्यवाहक स्पीकर थे। यह भी आपके समय की बात है। मेरे समय की नहीं।

कार्यवाहक स्पीकर ने सदन में अपनी राय रखी। Haryana Assembly

आपको बता दें कि इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने जवाब देते हुए कहा, “विपक्ष को उस समय इस पर आपत्ति करनी चाहिए थी। हो सकता है कि आपने उस समय इसे पढ़ा न हो। हमने इसे पढ़ा है।” सदन में चल रही बहस के दौरान कार्यवाहक स्पीकर ने अपनी निजी राय रखते हुए कहा, “कार्यवाहक स्पीकर और प्रोटेम स्पीकर को लेकर अगर कोई कानूनी मुद्दा है तो उसे बदल दीजिए। जैसे लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर होता है, प्रोटेम स्पीकर पूरे दिन के लिए होता है, एक्टिंग स्पीकर पूरे दिन के लिए नहीं होता।

Exit mobile version