मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का द्वारका दौरा: राज्य की समृद्धि के लिए की पूजा

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को देवभूमि द्वारका का दौरा किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारका दौरा के दौरान जगत मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने भगवान द्वारकाधीश के दर्शन कर राज्य की सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। इस धार्मिक यात्रा के साथ ही सीएम ने गिर सोमनाथ में वन्यजीव संरक्षण को लेकर भी अहम कदम उठाए हैं।

द्वारकाधीश मंदिर में पादुका पूजन और स्वागत

मुख्यमंत्री ने द्वारकाधीश मंदिर में शास्त्रों के अनुसार विधि-विधान से पादुका पूजन संपन्न किया। मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए मुख्यमंत्री ने ‘जय द्वारकाधीश’ के नारों के साथ जनसंपर्क भी किया। जिला प्रशासन की ओर से सीएम को द्वारका मंदिर की प्रतिकृति, फूलों से बनी विशेष ‘अनुग्रहम’ अगरबत्ती और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री और विधायक मुलुभाई बेरा, जिला कलेक्टर राजेश तन्ना और पुलिस अधीक्षक जयराजसिंह वाला सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे।

सासन गीर में वन्यजीव संरक्षण की नई पहल

द्वारका पहुंचने से पहले सीएम पटेल ने सासन गीर का रुख किया था। वहां उन्होंने गुरुवार सुबह गिर के जंगलों में शेरों का दीदार किया और प्रकृति के बीच समय बिताया। मुख्यमंत्री ने वन विभाग के बेड़े में 183 नए आधुनिक वाहनों को शामिल किया, जिन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

वनकर्मियों को मिले आधुनिक संसाधन

वन विभाग को सौंपे गए इन वाहनों का उद्देश्य वन्यजीवों का संरक्षण, बचाव और पुनर्वास कार्य को और अधिक प्रभावी बनाना है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इन 183 वाहनों में 174 फील्ड बाइक, 6 बोलेरो कैंपर और 3 विशेष रूप से मॉडिफाइड रेस्क्यू वाहन शामिल हैं। ये वाहन कठिन भौगोलिक क्षेत्रों में गश्त करने और आपातकालीन स्थितियों में शेरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेंगे।

CM Bhupendra Patel Dwarka Visit 2026

संरक्षण कार्यों में आएगी तेजी

मुख्यमंत्री के इस कदम से वन क्षेत्र में गश्त और पेट्रोलिंग की क्षमता बढ़ेगी। सासन गीर में आयोजित इस कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव डॉ. विनोद राव और प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. जयपाल सिंह भी उपस्थित थे। विशेषज्ञों का मानना है कि आधुनिक वाहनों की उपलब्धता से मानव-पशु संघर्ष को कम करने और घायलों के त्वरित रेस्क्यू में बड़ी सफलता मिलेगी।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *