Bhopal crime news: देश में मानव तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसमे बच्चो को बाल मजदूरी और वेश्यावृत्ति के कुँए में लगातर बिना किसी डर के धकेला जा रहा है. इस अपराध में मध्यप्रदेश भी पीछे नहीं हैं, मध्यप्रदेश के भोपाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ एक औरत ने इंसानियत का क़त्ल कर, नाबालिक बच्ची को चंद पैसों के लिए बेच दिया और उसकी शादी करवा दी. आइये जानते हैं इस मामले की पूरी कहानी।
कुसुम विश्वकर्मा ने किया बच्ची का सौदा
बच्ची ने बताया की पहले उसे भोपाल की दुर्गा नाम की औरत के पास ले जाया गया और उसे कुसुम विश्वकर्मा नाम की महिला से मिलवाया गया. कुसुम विश्वकर्मा ने उसे दो महीने अपने साथ अपने घर पर रखा और फिर 29 जून को गुना के आरोन में बच्ची को एक लड़के को 2.75 लाख में बेच दिया इतना ही नहीं हद तब हो गयी उस नाबालिक ने बताया की उसकी शादी भी उसी लड़के से एफिडेविट पर करा दी गई. पुलिस की जाँच में पता चला की ये और जिसका नाम कुसुम विश्वकर्मा है वो कोई नयी खिलाडी नहीं है बल्कि खिलाडियों की भी खिलाड़ी है. इस अपराधी महिला के नाम पर आरोपी महिला कुसुम के खिलाफ शहर के थाना स्टेशन बजरिया में 1, छोला मंदिर में 1, कमला नगर में 1, जहांगीराबाद में 1 और हबीबगंज में 1 सहित 5 केस दर्ज हैं. पुलिस ने नाबालिक बच्ची के अपहरण और मानव तस्करी के मामले में महिला सहित इस घटना में शामिल तमाम लोगों को गिरफ्तार कर लिया है,
माँ ने नाराज़ बच्ची भागी घर से
भोपाल के 12 नंबर मल्टी क्षेत्र की रहने वाली ये नाबालिक बच्ची ट्यूशन न जाने के कारण माँ से डांट खाने से नाराज़ हो कर घर भाग गयी. लेकिन उसे नहीं पता था की उसने बड़ी गलती करदी और घर से भाग कर सीधा नर्क में पहुंच गयी. बच्ची घर से भाग कर अपनी दोस्त के पास झालावाड़ गई थी. वहां से उसे तस्करों के संपर्क में लाया गया और बेच दिया गया. घर वालों ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज की जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी. बच्ची ने अपनी बुद्धि लगाई और अपने परिजनों को कॉल कर सारी घटना बताई, जिसके बाद पुलिस राजास्थान के सीकर पहुंचकर नाबालिग को सुरक्षित अपने साथ वापिस ले आई.