MP: भोपाल की हिमानी सिंह ने जीता मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2025 का खिताब

bhopal -

Bhopal’s Himani Singh Became Mrs. India: भोपाल की फिटनेस इंस्ट्रक्टर हिमानी सिंह ने मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2025 का खिताब अपने नाम किया है। इस उपलब्धि के बाद उन्होंने बताया कि अब उनका अगला लक्ष्य इंटरनेशनल खिताब जीतना है, जिसके लिए वह पूरी मेहनत के साथ तैयारी करेंगी। हिमानी सिंह एक लाइसेंस प्राप्त ज़ुम्बा ट्रेनर और फिटनेस कोच हैं, जो ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से लोगों को फिटनेस की ट्रेनिंग देती हैं।

Bhopal’s Himani Singh Became Mrs. India: भोपाल की फिटनेस इंस्ट्रक्टर हिमानी सिंह ने मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2025 का खिताब अपने नाम किया है। इस उपलब्धि के बाद उन्होंने बताया कि अब उनका अगला लक्ष्य इंटरनेशनल खिताब जीतना है, जिसके लिए वह पूरी मेहनत के साथ तैयारी करेंगी। यह प्रतियोगिता 29 जून को पुणे में आयोजित हुई थी, जिसका संचालन अंजना मस्कारेनस और कार्ल मस्कारेनस ने किया। बॉलीवुड अभिनेता तनिषा मुखर्जी और रोहित रॉय इस आयोजन के सेलिब्रिटी जज थे।

53 प्रतिभागियों में गोल्ड कैटेगरी में जीत हासिल की

हिमानी ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी के लिए उन्हें कई ग्रूमिंग सेशन्स से गुजरना पड़ा, जिसने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया और मंच पर बेहतर प्रदर्शन करने में मदद की। प्रतियोगिता में 53 प्रतिभागी शामिल थीं, जिन्हें उम्र के आधार पर अलग-अलग कैटेगरी में विभाजित किया गया था। हिमानी ने गोल्ड कैटेगरी में जीत दर्ज की।

सिर्फ सुंदरता नहीं, व्यवहार और आत्मविश्वास की भी होती है परख

हिमानी ने बताया कि इस पेजेंट में केवल सुंदरता ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, मंच पर प्रस्तुति, संवाद शैली और अन्य प्रतिस्पर्धियों के साथ व्यवहार जैसे पहलुओं को भी महत्व दिया जाता है। क्वेश्चन-आंसर राउंड सबसे चुनौतीपूर्ण होता है, जिसमें प्रतिभागियों की सोचने की क्षमता और मंच पर आत्म-नियंत्रण को परखा जाता है। इस प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार नहीं दिया गया, लेकिन स्पॉन्सर्स की ओर से कई उपहार और ब्रांड कोलैबोरेशन के अवसर प्रदान किए गए।

महिलाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश

हिमानी ने सभी महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “सपनों की कोई उम्र नहीं होती। परिवार की जिम्मेदारियों के साथ भी आप अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं। इसके लिए सिर्फ जुनून और आत्मविश्वास की जरूरत है।”

मिसेज मध्यप्रदेश खिताब से शुरू हुआ सफर

हिमानी सिंह एक लाइसेंस प्राप्त ज़ुम्बा ट्रेनर और फिटनेस कोच हैं, जो ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से लोगों को फिटनेस की ट्रेनिंग देती हैं। उनकी इस उपलब्धि की शुरुआत 2024 में मिसेज मध्यप्रदेश का खिताब जीतने से हुई। वह बताती हैं कि इस सफर में उनके पति शिवेंद्र सिंह (जो एक सिविल कॉन्ट्रैक्टर हैं), उनके बेटे, माता-पिता, सास-ससुर और परिवार ने उनका पूरा साथ दिया। इसके अलावा, उनके मेंटर्स अंजना मस्कारेनस, कार्ल मस्कारेनस, फर्हा अनवर, डेनिश सर और मनीषा आनंद का मार्गदर्शन भी उन्हें लगातार मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *