Bhopal’s famous restaurant Ganesham Fast Food in Rewa: रीवा में भोपाल के फेमस रेस्टोरेंट गणेशम फास्ट फूड की आउटलेट जल्द ही शुरू होने जा रहा है। फ्रेंचाइजी ओनर सुधीश मिश्रा ने बताया कि गणेशम फास्ट फूड भोपाल का एक बेस्ट ब्रांड है, जिसका संचालन 1993 में शुरू हुआ था और आज भोपाल में अपने पांच आउटलेट के साथ भोपाल के फूड लवर्स की पहली पसंद बना हुआ है।
सुधीश मिश्रा ने बताया कि गणेशम अपने स्वाद, गुणवत्ता, स्वच्छता और अपने किफायती दरों की वजह से हर उम्र के लोगों में प्रचलित है। अब रीवा के लोग भी इसका लुत्फ़ उठा सकेंगे। सुधीश मिश्रा के मुताबिक रीवा के ढेकहा में गणेशम फास्ट फूड आउटलेट का विधिवत उदघाटन उपमुख्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा 10 मार्च को किया जाएगा।