एमपी वेदर। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटो के दौरान सीहोर, राजगढ़, नीमच और उज्जैन आदि जिलों में बारिश होने से यह बारिश लोगो के लिए समस्या बनी है। इंदौर के अम्मार नगर, खजराना में 3 मंजिला मकान गिर गया। राजगढ़, नीमच और उज्जैन में कारें पानी में नाव की तरह तैरती हुई नजर आई।
महापौर ने पूजा करके खोला बड़ा तालाब का गेट
एमपी में अच्छी बारिश के चलते अब भोपाल का बड़ा तालाब क्षमता से ज्यादा भर गया है। जिसके चलते पहली बार भदभदा का गेट इस सीजन में पहली बार खोला गया है। शनिवार सुबह 10.35 बजे महापौर मालती राय ने पूजा की, फिर बांध के दो गेट खोल दिए गए। बाद में एक गेट बंद कर दिया गया, जबकि एक गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। भोपाल के बड़ा तालाब में जल 1666.50 फीट जल भराव हो गया है। ज्ञात हो कि भोपाल के लिए बड़ा तालाब का पानी यह की जीवन दायनी के रूप में भी जाना जाता है। इसमें कुल 11 गेट बने हुए है।
इन डैमों से भी छोड़ा जा रहा पानी
जानकारी के तहत एमपी के कई डैम अपनी छमता के हिसाब से फुल हो गए हैं। जिसके चलते रायसेन में हलाली बांध के 3 गेट खोले गए हैं। इसी तरह इंदिरा सागर समेत एमपी के 5 डैम के गेट खोले गए है और डैम का जलस्तर निर्धारित मापदंड के तहत किया जा रहा है। जिससे किसी भी तरह का जल प्रलय न हो सके।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में मौसम की जो गतिविधिया बन रही है उसके देखते हुए उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, झाबुआ, धार, शाजापुर, राजगढ़, गुना और श्योपुर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही डैंम क्षेत्र में रह रहे लोगो को सर्तक किया जा रहा है। जिससे किसी भी तरह ही अप्रिय घटना से उन्हे बचाया जा सकें।