Bhopal Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एक रात रुकेंगे पीएम मोदी

pm modi

Bhopal Global Investors Summit: 24 फरवरी से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) कि शुरुआत होने जा रही है। इसका शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी की सुबह 10 बजे करेंगे। समिट में शामिल होने के लिए अब तक 30 देशों के राजदूत व काउंसलर ने सहमति दी है।

भोपाल में 24 फरवरी से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) कि शुरुआत होने जा रही है। इसका शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी की सुबह 10 बजे करेंगे। समिट में शामिल होने के लिए अब तक 30 देशों के राजदूत व काउंसलर ने सहमति दी है। कई देशों के उद्योगपति भी इसमें शामिल होंगे। टूरिज्म, एमएसएमई-स्टार्टअप , एनर्जी, माइनिंग, आईटी और अर्बन के केंद्रीय मंत्री व केंद्रीय सचिव भी मौजूद रहेंगे। समिट के बाद विभागों का अलग से शिखर सम्मेलन होगा।

इसे लेकर राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में तैयारियां तेज हो गई हैं। करीब 250 एकड़ में डोम, कैंप,अस्थाई कक्ष के साथ लाइव एग्जीबिशन लगेगी। इसमें टेक्सटाइल से जुड़ी सेंट्रल इंडिया फैब्रिक एंड फैशन एक्सपो व ऑटो मोबिलिटी एक्सपो के साथ कला-संस्कृति से जुड़ी विलेज थीम होगी। एक्सपो में मप्र बॉन्ड के कपड़ों के साथ ऑटो की नई गाड़ियों और बाइक की प्रदर्शनी भी लगेगी।

विलेज थीम में जिन गांवों की कला है, वहीं के लोग उसका प्रदर्शन करेंगे। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय मानव संग्रहालय का पूरा आयोजन दो दिन तक कार्बन फ्री रहेगा। सोलर से बिजली की सप्लाई होगी और जांचने के लिए एक्यूआई भी लगेगा। उद्योग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निवेशकों के भव्य स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर भी बड़ी तैयारी हो रही है।

करीब 25 जेट विमानों की पार्किंग वहां की जाएगी। इसके एक तरफ निवेश फ्रेंडली 19 नई नीतियों को एक-एक करके लागू किया जा रहा हैं, तो वहीं हर बड़े उद्योगपति के साथ वॉलेंटियर के तौर पर एक सीनियर अफसर को तैनात किया जा रहा है। बताया गया है कि समिट में तकरीबन 20 हजार निवेश (छोटे-बड़े) पहुंचने का अनुमान है।

पीएम के साथ रहेंगे ये मंत्री

पीएम मोदी के आने का प्रारंभिक कार्यक्रम तय हो गया है। वे समिट से एक दिन पहले 23 फरवरी को भोपाल पहुंच सकते हैं। रात्रि राजभवन में ठहरेंगे। अगले दिन 24 फरवरी को राजभवन से ही सीधे मानव संग्रहालय पहुंचेंगे। सीएम, के अलावा कुछ उद्योगपति भी उनसे मिल सकते हैं। समिट के उद्घाटन के बाद मोदी दोपहर 12 बजे से पहले भोपाल से रवाना हो जा एंगे। पीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अश्विनी वैष्णव, माइनिंग मंत्री जीकिशन रेड्डी पियूष गोयल को भी निमंत्रण भेजा गया है।

1000 विदेशी मेहमान होंगे शामिल

टाटा के एन चंद्रशेखरन, महिंद्रा के आनंद महिंद्रा, रिलायंस के मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के गौतम अडानी और नोएल टाटा, विप्रो लिमिटेड के अजीम प्रेमजी, भारती एंटरप्राइजेज के सुनील भारती मित्तल, आईटीसी के संजीव पुरी, बजाज फिनसर्व के संजीव बजाज, डॉ. रेड्डी लैब के सतीश रेड्डी की ओर से प्रारंभिक सहमति मिल चुकी है।

समिट के लिए अब तक लगभग 10 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। मेहमानों को खास अनुभव देने के लिए भोपाल के आसपास 40-50 होम स्टे भी होंगे। साथ में एक टेंट सिटी भी डेवलप करने का प्लान है।

कई देशों से मप्र में निवेश की उम्मीद

जापान, यूके, मोरोक्को, सेशल्स कनाडा, जिम्बाब्वे, जर्मनी, मलेशिया सहित 30 देशों के प्रतिनिधि आयोजन का हिस्सा बनेंगे। साथ ही बुल्गारिया, म्यांमार, श्रीलंका, टोगो, स्लोवेनिया, पोलैंड, पलाउ, रोमानिया सहित कई देशों के राजनयिक भी आएंगे।

कई देशों की निवेश एजेंसी जैसे इन्वेस्ट ओटावा (कनाडा), टीआआईटीआर (ताइवान), एमए ट्रेड (मलेशिया), इटालियन ट्रेड, जेट्रो (जापान) भी आएंगे। साथ ही वर्ल्ड बैंक, वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसीज, पोलैंड डिप्लोमेटिक मिशन, इंटरनेशनल ट्रेड-इंवेस्टमेंट मिनिस्ट्री मलेशिया भी आयोजन का हिस्सा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *