Site icon SHABD SANCHI

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का दोहरा मिजाज

मध्य प्रदेश मौसम अपडेट (MP Weather Update): मध्य प्रदेश में मौसम का दोहरा मिजाज बना हुआ है। उत्तरी जिलों में लू (Heatwave Areas) का प्रकोप जारी है, जबकि कई हिस्सों में तूफान और बारिश (Rain Forecast In MP) की संभावना है।

कहां पड़ रही गर्मी?

उत्तरी मध्य प्रदेश, विशेष रूप से ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, और छतरपुर में 19-22 मई तक लू का अलर्ट है। खजुराहो में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जो राज्य में सबसे गर्म रहा। भोपाल (Bhopal Weather Today) में तापमान 44-45 डिग्री और इंदौर (Indore Weather Today) में 43-44 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। रीवा (Rewa Weather Today) में भी गर्मी का असर है, तापमान 41-42 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।

कहां बारिश के आसार?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, सागर, जबलपुर समेत 38 जिलों में 21 मई को तूफान और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। 20 मई को भोपाल, इंदौर, देवास, दमोह, गुना, सागर, और रतलाम में बारिश हुई। रीवा में हल्की बारिश और तूफान की संभावना बनी हुई है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

रीवा का मौसम

Rewa Weather Today: रीवा में आज तापमान 41-42 डिग्री के बीच रहेगा। दिन में धूप और गर्मी का असर रहेगा, लेकिन शाम तक हल्की बारिश या तूफान की संभावना है, जो तापमान को थोड़ा कम कर सकता है।

मौसम का कारण: सात सक्रिय मौसम प्रणालियों और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य प्रदेश में बारिश और तूफान का दौर जारी है। 22 मई तक बारिश की संभावना बनी रहेगी, लेकिन इसके बाद गर्मी फिर बढ़ सकती है।

Exit mobile version