Site icon SHABD SANCHI

Madhya Pradesh की राजधानी Bhopal में Vallabh Bhavan में लगी भीषण आग

Bhopal Vallabh Bhavan Aag, Fire News

Bhopal Vallabh Bhavan Aag, Fire News

राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है. शनिवार 9 मार्च की सुबह मध्य प्रदेश मंत्रालय भवन में आग लग गई. वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 के बीच मौजूद एक बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगने की घटना हुई है. लोगों ने जैसे ही ईमारत से धुआँ उठते देखा, तो परिसर में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की जानकारी फायर कंट्रोल रूम को दी गई. जिसके तुरंत बाद मौके पर दमकल पहुंच गया और रेस्क्यू अभियान शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते बिल्डिंग में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे लेकिन आग की लपटों की जद में आई ईमारत के अंदर मंत्रालय के 5 कर्मचारी फंसे हुए थे.

वल्लभ भवन के एक सफाईकर्मी ने मीडिया से बताया कि सुबह करीब 9:30 बजे उसने इमारत की तीसरी मंजिल से धुआँ उठाते देखा। उसने तत्काल फायर कंट्रोल रूम को घटना के बारे में बताया और 15 मिनट बाद दमकलें मौके पर पहुंच गईं. बताया गया कि जिस हिस्से में आग लगी है वो वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग है.

बता दें कि जिस बिल्डिंग में आग लगी वहां मंत्रालय के बड़े अधिकारीयों के दफ्तर हैं. आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी फ़िलहाल सामने नहीं आई है. और आग लगने का सही कारण भी अबतक मालूम नहीं हुआ है. इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि दोबारा ऐसी घटना न हो ऐसी उम्मीद करता हूं.

बता दें कि पिछले साल भी विधानसभा चुनाव से पहले भी वल्लभ भवन में आग लगने की घटना सामने आई थी और उससे पहले 2022 में भी ऐसी ही घटना घटित हुई थी. फ़िलहाल आग को बुझा लिया गया है और ईमारत में फंसे लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकला जा चुका है. एमपी सीएम ने आग लगने की घटना की वजह पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं. इस घटना से जुड़े अपडेट्स शब्द सांची आप तक पहुँचता रहेगा।

यह भी पढ़ें: एल्विश यादव पर एक और गंभीर आरोप! जानें क्या है पूरा मामला?

Exit mobile version