Site icon SHABD SANCHI

MP: यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल से चलेंगी ये 7 स्पेशल ट्रेनें

MP Special train

MP Special train

Bhopal Special Train in Diwali: भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दीपावली और छठ पूजा के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु सात विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी। रेलवे ने भीड़ प्रबंधन योजना लागू की है और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं।

Bhopal Special Train in Diwali: दीपावली और छठ पूजा के पावन अवसर पर घर लौटने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए सात जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। डीआरएम पंकज त्यागी और सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कर्मचारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं।

डीआरएम ने बताया कि भोपाल और रानी कमलापति (आरकेएमपी) स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है। इस बार पिछले वर्षों की तुलना में अधिक भीड़ देखी जा रही है, लेकिन अब तक कोई अव्यवस्था नहीं हुई है।

इन विशेष ट्रेनों का होगा संचालन

क्राउड मैनेजमेंट योजना

Exit mobile version