Site icon SHABD SANCHI

Bhopal Spa Center Raid | स्पा सेंटर पर पड़ा छापा, आपत्तिजनक स्थिति में मिले दर्जनों पुरुष और महिलाएं; 68 लोग धरे गए

Bhopal Spa Center Raid

Bhopal Spa Center Raid

Bhopal Spa Center Raid News | भोपाल पुलिस ने शनिवार को राजधानी के स्पा सेंटर्स पर रेड कर 35 युवतियों और 33 युवकों को गिरफ्तार किया है। बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है।

क्राइम ब्रांच समेत 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में शामिल रहे। बताया जा रहा है कि ग्राहकों को मोबाइल पर लड़कियों की फोटो और प्रोफाइल भेजी जाती थी।

पुलिस ने ये कार्रवाई शनिवार शाम 6 बजे शुरू की। इस दौरान एमपी नगर स्थित मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, मानसरोवर में नक्षत्र स्पा सेंटर, ज्योति टॉकिज के पास नाहरे स्पा सेंटर, नेहरू नगर स्थित ताज और क्लासिक स्पा सेंटर और बाग सेवनिया स्थित ग्रीन वैली स्पा सेंटर में कार्रवाई की गई।

Yuzvendra Chahal Post: तलाक की खबरों के बीच वायरल हुई चहल की पोस्ट

Exit mobile version