Site icon SHABD SANCHI

भोपाल: पुलिस मुख्यालय के सामने मांस के पैकेटों से भरा ट्रक पकड़ा, हिंदू संगठनों ने की तोड़फोड़ और नारेबाजी

Police inspecting a truck loaded with meat packets near Bhopal Police Headquarters

Meat-laden truck seized near Bhopal Police Headquarters

A truck loaded with meat packets was caught in front of the Bhopal PHQ.: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय (PHQ) के ठीक सामने बुधवार रात करीब 12 बजे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक ट्रक को रोककर तलाशी ली। ट्रक में भारी मात्रा में मांस के पैकेट भरे होने की जानकारी मिली, जिसे संगठनों ने गौमांस बताया।सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जुट गई और गुस्साए लोगों ने ट्रक में जमकर तोड़फोड़ की तथा नारेबाजी की।

हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि कार्यकर्ताओं को कई दिनों से सूचना थी कि एक स्लॉटर हाउस में संदिग्ध मांस काटकर पैक किया जा रहा है, जिसे हैदराबाद और मुंबई होते हुए विदेश भेजा जाता है। सूचना पर घेराबंदी कर ट्रक रोका गया। तलाशी में मांस के पैकेट मिले। एक संदिग्ध मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाया और मांस के सैंपल पशु चिकित्सालय में जांच के लिए सुरक्षित रखवाए। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

संगठनों ने आरोपियों और तस्करी के मास्टरमाइंड के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मांस की प्रकृति की पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद होगी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव रहा, लेकिन पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर ली।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version