Bhopal MP Alok Sharma on Love Jihad: सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि पुराने भोपाल से हिन्दू लोग पलायन कर रहे हैं. हिन्दू समाज के लोग अपने मकान और दुकान बेचकर दूसरी जगहों पर जा रहे हैं. हिन्दू आबादी घट रही है. मुस्लिम आबादी बढ़ रही है, इसके लिए कौन चिंता करेगा? हमें ही इसकी चिंता करनी पड़ेगी. 25 सालों से आलोचना कर रहे हैं। आज 50 साल के हो गए हो, इससे होगा क्या? काम करो सभी, एक जुट हो.
Bhopal MP Alok Sharma on Love Jihad: अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम की पूजा करने पहुंचे भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने जो कहा वह अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने बढ़ते लव जिहाद के मामलों पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने इसके लिए सरकार से की मांग है कि लव जिहाद में पकड़े गए आरोपियों की नसबंदी कराई जाए. युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे मामले जहां भी सामने आएं तत्काल मुझे फोन करे, थानों का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि लव जिहाद के लिए संघर्ष करें. आपका भाई भोपाल का बेटा अलोक शर्मा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. हिन्दू समाज की बेटियों का धर्मान्तरण ऐसे ही रुकेगा. बयान देते हुए उन्होंने कहा कि मेरा जन्म दाढ़ी टोपी से निपटने के लिए हुआ है. इसके अलावा उन्होंने पुराने भोपाल में घटती हिंदू आबादी पर भी चिंता जताते हुए कहा कि, अभी भी वक्त है संभल जाओ. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मेरा जन्म दाढ़ी और टोपी वालों से निपटने के लिए हुआ है भोपाल सांसद
भोपाल में ‘लव जिहाद’ का बड़ा खुलासा होने सामने होने के बाद राजनीति गरमा गई है. वहीं भोपाल से भाजपा सांसद आलोक शर्मा ने इस पर जोरदार प्रहार करते हुए समुदाय विशेष पर सीधा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि निजी कॉलेजों में वर्ग विशेष के युवक सुनियोजित तरीके से हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका रेप कर रहे हैं, उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं. उन्होंने इसे एक सोची-समझी साजिश बताते हुए कहा कि किसी मियां में दम है तो अब लव जिहाद करके दिखाए. मेरा जन्म दाढ़ी और टोपी वालों से निपटने के लिए हुआ है.
अलग से आयोंजित हों गरबा
भाजपा सांसद ने दावा किया कि ब्राह्मण समाज की छात्राओं को इसके लिए विशेष रूप से टारगेट किया जा रहा है। इस षड्यंत्र में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि सनातनी महिलाओं के लिए गरबा जैसे आयोजन अलग से कराए जाएं ताकि ‘लव जिहाद करने वालों’ को प्रवेश न मिले.
5 जून को भोपाल में बड़ा हिंदू समागम
सांसद शर्मा ने आगे कहा कि 5 जून को भोपाल में बड़ा हिंदू समागम आयोजित किया जाएगा, जिसमें पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल होंगे. उन्होंने सभी सनातनियों से एकजुट होने की अपील की. अशोक शर्मा ने पुराने भोपाल में घटती हिंदू आबादी पर चिंता जताते हुए कहा कि कोहेफिजा में कभी हम 80 प्रतिशत थे, अब केवल 20 प्रतिशत ही बचे हैं. चौकबाजार में 45 हजार हिंदू थे, लेकिन अब वहां 3200 हिंदू बचे हैं.