MP: भोपाल मेट्रो अक्टूबर-नवंबर में शुरू होने को तैयार, 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी

bhopal metro

Bhopal Metro Train News: भोपाल में मेट्रो की फुल स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक है, लेकिन यह 40 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ेगी। अक्टूबर-नवंबर में कमर्शियल रन शुरू हो सकता है। रविवार को मेट्रो के सफर के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार भोपालवासियों को अक्टूबर तक मेट्रो ट्रेन की सौगात देने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है।

भोपाल में मेट्रो की फुल स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक है, लेकिन यह 40 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ेगी। भोपाल में एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन की दूरी और लंबाई के हिसाब से यह स्पीड तय की गई है। इसके चलते एक मेट्रो स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंचने में सिर्फ 2 मिनट लगेंगे। अक्टूबर-नवंबर में कमर्शियल रन शुरू हो सकता है।

इंदौर में 31 मई को मेट्रो शुरू होने के बाद अब सरकार और विभाग का पूरा फोकस भोपाल मेट्रो पर है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने दो महीने में बाकी बचे काम निपटाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने रविवार को मेट्रो में सफर भी किया। रेलवे की लखनऊ से आई रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) की टीम भोपाल मेट्रो को 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ा चुकी है। करीब 13 दिन तक टीम ने इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक समेत कई पैमानों पर जांच की। इसकी रिपोर्ट इसी सप्ताह मिलने की उम्मीद है। इसके बाद कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की टीम अंतिम निरीक्षण करेगी। ‘ओके’ रिपोर्ट मिलने के बाद ही भोपाल मेट्रो में यात्रियों की आवाजाही शुरू होगी।

इंदौर में मेट्रो को मिला शानदार रिस्पांस

रविवार को मेट्रो के सफर के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार भोपालवासियों को अक्टूबर तक मेट्रो ट्रेन की सौगात देने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है। इंदौर में मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है और जनता से इसे बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। भोपाल मेट्रो का काम भी तेजी से चल रहा है। कुछ काम शेष हैं, जो डेढ़ से दो महीने में पूरे कर लिए जाएंगे। कमिश्नर रेल सेफ्टी की अनुमति मिलते ही भोपाल मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।

सुभाषनगर से एम्स तक 2225 करोड़ का खर्च

भोपाल में मेट्रो की ऑरेंज लाइन पर काम चल रहा है, जो एम्स से करोंद तक है। दूसरी ब्लू लाइन भदभदा से सोनागिरी तक है। ऑरेंज लाइन को कुल 6941.40 करोड़ की लागत से विकसित किया जा रहा है। सुभाष नगर स्टेशन से एम्स स्टेशन तक प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए अनुमानित 2225 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

2030 तक दोनों लाइन शुरू होंगी

भोपाल मेट्रो के दोनों कॉरिडोर (ऑरेंज और ब्लू लाइन) वर्ष 2030 से पहले पूर्ण रूप से चालू करने की सरकार की योजना है। मेट्रो की डिजाइन स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है, लेकिन ऑपरेशनल स्पीड 40-60 किमी प्रति घंटा होगी। हर स्टेशन के बीच 2 मिनट का समय लगेगा। मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट, ब्रेल साइनेज, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय और त्वरित सूचना की आधुनिक सुविधाएं होंगी। दिव्यांगजनों के लिए सुगम आवागमन की व्यवस्था भी होगी।

7 मेट्रो कोच पहुंचे

भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए कुल 27 मेट्रो ट्रेन सेट होंगे, जिनमें से 7 ट्रेन सेट भोपाल पहुंच चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *