Bhopal Metro Update: मेट्रो के दौड़ने के इंतजार में भोपाली जनता! जानें ताजा हाल

A Bhopal Metro train at a station platform ahead of passenger services, with route and fare details announced.

Bhopal Metro Latest Updates: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MPMRCL) के MD एस. कृष्ण चैतन्य ने बीते दिन यानी शनिवार को Bhopal Metro के प्राथमिकता कॉरिडोर पर सुभाष नगर से रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन तक का विस्तृत निरीक्षण किया. गौरतलब है कि, यह निरीक्षण पिछले दिनों AIIMS से DRM Office तक के निरीक्षण का अगला भाग था. MD ने प्रत्येक स्टेशन पर चल रहे कार्यों की प्रगति की बारीकी से जांच की. इतना ही नहीं MD ने यात्री सुविधाओं, सुरक्षा इंतजामों, स्टेशनों की साफ-सफाई और संचालन की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया. बता दें कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) के निरीक्षण के पहले तैयारियों की समीक्षा की गई.

खाली जगहों में पेड़ पौधे हरियाली का ध्यान दें

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेशनों पर खाली जगहों (फ्री स्पेस) का बेहतर इस्तेमाल करें. जैसे की इनका उपयोग यात्री सुविधाओं, पेड़-पौधों की हरियाली, दुकानों और जनसुविधाओं के लिए किया जाए. साथ ही, लिफ्ट-एस्केलेटर की टेस्टिंग, टिकट काउंटर, अग्निशमन व्यवस्था, रोशनी, साइन बोर्ड और फिनिशिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को तेजी से पूरा करें, ताकि CMRS निरीक्षण से पहले सब कुछ तय समय पर तैयार हो जाए. MD ने सभी अधिकारियों, ठेकेदारों और सिस्टम टीमों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए, ताकि मेट्रो संचालन में कोई रुकावट न आए.

निरीक्षण में MPMRCL के वरिष्ठ अधिकारी, ठेकेदार और कंसल्टेंट के प्रतिनिधि मौजूद रहे. यह निरीक्षण भोपाल मेट्रो को जल्द शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जो शहर की यातायात व्यवस्था को मजबूत करेगा.

नवंबर में शुरू हो सकेगी?

आपको बताएं कि सरकार ने अक्टूबर 2025 में भोपाल मेट्रो के कमर्शियल रन की समयसीमा तय की है. लेकिन अब बात करें अक्टूबर में महज 4 दिनों का समय शेष है ऐसे में अक्टूबर में यात्रियों के लिए शुरू होना मुश्किल है हालांकि इसमें अब वही समय लगना है जो CMRS का निरीक्षण और उसके बाद भोपाल मेट्रो के उद्घाटन की तैयारियों में लगना है. ऐसे में आशंका यही है कि अक्टूबर की समयसीमा आगे बढ़ सकती हैं. बताया जा रहा है कि CMRS 27 अक्टूबर के बाद निरीक्षण करने आ सकते हैं.

नवंबर से भोपाल वालों को नया अनुभव

मध्य प्रदेश में भोपाल से पहले इंदौर वासियों को यह सुविधा मिल चुकी है. जी हां अब राजधानी भोपाल की बारी है भोपाल की जनता को मेट्रो का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में इतना तो अब कन्फर्म है की अगले महीने से आम यात्रियों के लिए मेट्रो शुरू हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *