भोपाल को मेट्रो की सौगात, अलविदा साल में मिलने जा रहा फ्री सफर

भोपाल मेट्रो स्टेशन का दृश्य, जहां नए कोच और ट्रैक पर तैयार खड़ी मेट्रो को निरीक्षण करते अधिकारी दिख रहे हैं

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को मेट्रो की सौगात मिलने जा रही हैं। मीडिया खबरों के तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली 21 दिसंबर को भोपाल में मेट्रो कमर्शियल रन का शुभारंभ करने जा रहे है, तो भोपाल में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। वे फूलों से सजी 3 कोच की मेट्रो से भोपाल को देखेंगे। पहले सप्ताह में लोग निशुल्क यात्रा कर पाएंगे, हांलाकि डेट में बदलाव भी हो सकता है, लेकिन जिस तरह से तैयारी की जा रही है और सीएम मोहन यादव ने खजुराहों में जो जानकारी दिए है, उसके तहत 21 दिसंबर को भोपाल मेट्रों की शुरूआत होने जा रही है।

7 दिन फ्री सफर

मेट्रो में सफर के लिए किराया भी लगभग तय किया जा चुका है। एमपी नगर स्टेशन पर तो किराया सूची भी चस्पा कर दी गई है, हालांकि, मेट्रो कॉर्पाेरेशन ने आधिकारिक रूप से किराए का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इंदौर जैसा मॉडल ही अपनाए जाने की बात कही जा रही है। ऐसी खबरें आ रही है कि 7 दिन तक लोग मेट्रो में फ्री सफर कर सकेंगे। वहीं, 3 महीने तक टिकट पर 75 प्रतिशत 50 प्रतिशम और 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। छूट खत्म होने के बाद सिर्फ 20 रुपए में मेट्रो का सफर किया जा सकेगा। अधिकतम किराया 80 रुपए होगा। 31 मई को इंदौर में चलाई गई मेट्रो के लिए भी यही मॉडल रखा गया था। मेट्रो का टिकट सिस्टम ऑनलाइन न होकर मैनुअल ही रहेगा।

30 से 80 किमी से दौड़ेगी मेट्रो

भोपाल के सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो कोच को ट्रैक पर दौड़ाकर ट्रायल रन किया जा रहा है। ट्रायल रन में न्यूनतम 30 और अधिकतम 80 किमी प्रतिघंटा रफ्तार रखी जा रही है। इस बीच ट्रेन की रफ्तार बढ़ाई भी जा सकती है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *