Site icon SHABD SANCHI

Bhopal Metro: ₹20 में टिकट और 8 स्टेशन के साथ मनोहारी नजारा, सुहाना सफर

Bhopal Metro train operating on an elevated track with cityscape views and passengers at a newly built station.

Bhopal Metro Train and Stations Overview

Bhopal Metro: झीलों की नगरी और प्रदेश की राजधानी भोपाल में लंबे इंतजार के बाद मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. दोनों नेताओं ने सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो में सफर भी किया. मेट्रो ट्रेन का पहला फेज करीब 6 किलोमीटर लंबा है. इसका न्यूनतम किराया 20 रुपये निर्धारित किया गया है.

स्कूल के बच्चों और खास लोगों ने किया सफर

गौरतलब है कि, मेट्रो ट्रेन के उद्घाटन में स्कूली बच्चों समेत खास लोग शामिल हुए. पहले दिन मेट्रो पर सफर करने के लिए विशेष पास जारी किए गए थे. मेट्रो में सफर को लेकर लोग उत्साहित दिखाई दिए. मेट्रो ट्रेन की नींव मध्य प्रदेश में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 2019 में रखी थी. और फिर शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन हुआ था. अब इसकी शुरुआत हुई है.

8 स्टेशन शामिल

पहले फेज में मेट्रो ट्रेन सुभाष नगर से एम्स तक जाएगी. जिसमें 8 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. स्टेशनों और ट्रेन को फूलों से सजाया गया. भोपाल मेट्रो रविवार से आम यात्रियों के लिए लिए शुरू होगी. उम्मीद है कि इससे भोपाल शहर के सार्वजनिक परिवहन को नई गति मिलेगी और ट्रैफिक दबाव कम होने की उम्मीद है. भोपाल मेट्रो का संचालन अभी सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा.

कौन-कौन से रेलवे स्टेशन हैं

पहला स्टेशन सुभाष नगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, एमपी नगर, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस, अलकापुरी और एम्स स्टेशन पर रुकेगी. मेट्रो स्टेशन के बाहर अभी कुछ काम बाकी है. अभी स्टेशन के अंदर भी कई काम बाकी है. हालांकि लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया गया है.

ट्रैफ़िक जाम से मिलेगी निजात

कल यानी 21 दिसंबर से भोपाल मेट्रो में आम लोग सफर कर सकेंगे. सुबह 9 बजे आम लोगों के लिए पहला सफर एम्स स्टेशन से शुरू होगा. जानकारी के मुताबिक, अभी दोनों तरफ से शाम तक कुल 17 ट्रिप लगाई जाएंगी. इनमें एम्स से सुभाष नगर के बीच 9 और सुभाष नगर से एम्स के बीच 8 ट्रिप शामिल हैं. सभी स्टेशन पर एसकेलेटर, लिफ्ट और रैम्प की बनाए गए हैं.

मनमोहक और सुंदर नजारा दिखेगा

आपको बता दें कि, मेट्रो ट्रेन का ट्रैक जमीन से करीब 18 फीट ऊंचा है. ऐसे में मेट्रो में सफर करते समय आम लोगों को भोपाल को सुंदर नजारा भी दिखाई देगा. वहीं, ट्रेन कौन से स्टेशन में पहुंची है इसकी घोषणा भी ट्रेन के अंदर ही होती रहेगी. कल सुबह 9 बजे से आपको मेट्रो मिल जायेगी.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version