Bhopal Love Jihad News: शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे भवानी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक फ्लैट पर दबिश दी। पकड़े जाने के तुरंत बाद युवक ने अपना नाम दीपक यादव बताया, लेकिन पुलिस ने दस्तावेज जांचे तो उसकी असली पहचान दानिश खान निकली।
Bhopal Love Jihad News: भोपाल के अयोध्या नगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे भवानी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक फ्लैट पर दबिश दी। वहां से दानिश खान नाम के युवक को पकड़कर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पकड़े जाने के तुरंत बाद युवक ने अपना नाम दीपक यादव बताया, लेकिन पुलिस ने दस्तावेज जांचे तो उसकी असली पहचान दानिश खान निकली। वह शाहजहानाबाद इलाके का रहने वाला है और पेशे से मैकेनिक होने के साथ-साथ नर्सिंग की पढ़ाई भी कर रहा है।
फ्लैट में दानिश के साथ एक हिंदू युवती सहित कुल तीन युवतियां मौजूद थीं। युवती मूल रूप से शहडोल की रहने वाली है और भोपाल में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है।
संगठन के सदस्य शुभम पांचाल ने बताया कि लंबे समय से दानिश खान पर हिंदू युवतियों को नाम छिपाकर प्रेम जाल में फंसाने (लव जिहाद) के आरोप लग रहे थे। शुक्रवार सुबह पुख्ता सूचना मिली कि वह अयोध्या नगर स्थित इसी युवती के फ्लैट पर आने वाला है। जैसे ही वह फ्लैट में दाखिल हुआ, कार्यकर्ताओं ने उसे दबोच लिया।
स्थानीय थाना प्रभारी टीआई महेश लीलारे ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। युवती व अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दानिश खान पुलिस हिरासत में है और मामले की गहन जांच जारी है।
