MP: प्यार के झांसे में फंसाकर किया दुष्कर्म, नाम बताया दिनेश, बाद में निकला बिलाल

mp love jihad

Bhopal Love Jihad: भोपाल के बैरागढ़ इलाके में एक दुकान पर काम करने वाली युवती से मोहम्मद तौहीद उर्फ बिलाल ने फर्जी नाम “दिनेश” बताकर दोस्ती की और शारीरिक संबंध बनाए। सच्चाई खुलने पर पीड़िता ने दूरी बनाई, तो आरोपी ने धमकी दी और जबरन दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर बैरागढ़ पुलिस ने बलात्कार, धमकी और धोखाधड़ी का केस दर्ज कर तौहीद की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी फरार है; इलाके में दुकानदारों और महिलाओं को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Bhopal Love Jihad: भोपाल के बैरागढ़ इलाके की दुकान में काम करने वाली महिला की तीन साल पहले एक युवक से जान-पहचान हुई। नजदीकियां बढ़ने पर युवक ने खुद का नाम दिनेश बताया तथा उसके घर जाकर शारीरिक संबंध बना लिए। महिला को जब पता चला कि युवक का नाम दिनेश नहीं बल्कि बिलाल उर्फ मोहम्मद तौहीद है तो उसने युवक से दूरी बना ली। इधर युवक उसे डराने-धमकाने लगा। महिला ने गत दिवस मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

कोहेफिजा पुलिस ने बताया कि कोहेफिजा इलाके में रहने वाली महिला वर्ष 2022 में बैरागढ़ इलाके की एक दुकान में काम करती थी। उसका पति भी निजी काम करता है। महिला जिस दुकान में काम करती थी उसके पड़ोस की दुकान में काम करने वाली युवती से उसकी दोस्ती थी। इस युवती से मिलने के लिए एक युवक आता था। युवती के जरिए महिला की दोस्ती इस युवक से हो गई। दोस्ती के वक्त इस युवक ने अपना नाम दिनेश बताया। कुछ दिनों में उनके बीच नजदीकी संबंध हो गए। इसी दौरान युवक ने महिला से कहा कि तुम एक गाड़ी फायनेंस खरीद लो, उस गाड़ी को ओला टैक्सी में लगा देंगे। इस तरह से ज्यादा कमाई होगी। महिला ने अपने पति को गाड़ी खरीदने की बात बताई तो वह भी तैयार हो गया। इसी दौरान कथित दिनेश नाम के इस युवक ने महिला के साथ दो बार दुष्कर्म किया।

दिनेश नाम बताया, अनुबंध में तौहीद लिखा

गाड़ी के लिए जब अनुबंध की बारी आई तो युवक ने दिनेश के बजाए अपना नाम मोहम्मद तौहीद बताया। जबकि महिला को युवक का नाम बिलाल पता चला। युवक के मुस्लिम होने की बात पता चलते ही महिला ने युवक से दूरी बना ली। महिला के दूरी बनाते ही युवक ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। वह महिला के पति को जान से मारने की धमकी भी देता था। जबरन बुर्का पहनकर जबरन साथ ले जाने की कोशिश करता है। इस दौरान आरोपी ने दो बार महिला के घर में घुसकर दो बार दुष्कर्म भी किया। उसकी करतूतों से तंग आकर महिला ने थाने जाकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *