Site icon SHABD SANCHI

MP: मैगी को लेकर भोपाल GMC में खूनी संघर्ष, एक जूनियर डॉक्टर ICU में, 15 छात्र सस्पेंड

MP BHOPAL NEWS

MP BHOPAL NEWS

Bhopal GMC Fight: भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में उस समय हंगामा मच गया जब मैगी बनाने को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ा कि रॉड, डंडे और लात-घूंसे चलने लगे। मारपीट में कई छात्र घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और तत्काल प्रभाव से 15 छात्रों को निलंबित कर दिया। साथ ही पूरे हॉस्टल की गहन जांच के आदेश दिए गए हैं।

Bhopal GMC Fight: गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) परिसर में शुक्रवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो जूनियर डॉक्टर गुटों के बीच मामूली सी बात पर खूनी संघर्ष हो गया। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा विवाद सिर्फ “मैगी पहले किसकी बनेगी” को लेकर शुरू हुआ था।

जानकारी के अनुसार, एम्स भोपाल के एक फेस्ट से लौटकर आए एमबीबीएस छात्र देर रात सुधामृत कैफे में मैगी खाने पहुंचे थे। वहां डे-स्कॉलर्स और हॉस्टलर्स के दो अलग-अलग समूहों में पहले बहस हुई, फिर हाथापाई शुरू हो गई। कुछ छात्रों के नशे में होने की वजह से मामला तेजी से बेकाबू हो गया। देखते-देखते लोहे की रॉड, डंडे और अन्य हथियार चलने लगे।

मारपीट में एक छात्र को इतनी गंभीर चोटें आईं कि उन्हें हमीदिया अस्पताल के ICU में भर्ती करना पड़ा। एक अन्य छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन हरकत में आया।

शनिवार 5 दिसंबर को GMC की डीन डॉ. कविता एन सिंह की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई। बैठक में इस कृत्य को “चरम अनुशासनहीनता” करार देते हुए 15 छात्रों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। कॉलेज प्रशासन ने साफ कहा है कि मेडिकल छात्रों से जिस संयम और जिम्मेदारी की उम्मीद की जाती है, उसका इस तरह खुला उल्लंघन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

फिलहाल परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है। यह घटना मेडिकल कॉलेजों में बढ़ती रैगिंग और गुटबाजी की गंभीर समस्या को फिर से उजोर उजागर करती है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version