Site icon SHABD SANCHI

भोपाल में बीजेपी दफ्तार को घेराने का कांग्रेसियों ने किया प्रयास, पुलिस ने चलाई वॉटर कैनन, कई गिरफ्तार

Police using water cannon to disperse Congress protesters near BJP office in Bhopal

Water cannon used during Congress protest outside BJP office in Bhopal

भोपाल। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को मध्यप्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। भोपाल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कांग्रेसी नेता बीजेपी दफ्तार को घेराव करने का प्रयास कर रहे थें। रास्ते में पुलिस ने उन्हे रोकने के लिए बैरिकेडिंग किया था, लेकिन प्रदर्शन कारी पुलिस घेरा को तोड़ने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस ने वॉटर कैनन का प्रयोग किया। इस दौरान कई कार्यकर्ता वॉटर कैनन के प्रेशर से सड़क पर गिरकर चोटिल हुए।

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

जानकारी के तहत नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू जिला न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार किया है, जिससे कांग्रेस नेतृत्व को बड़ी राहत मिली है। इसी फैसले के बाद राजधानी भोपाल में कांग्रेसी बुधवार को बीजेपी कार्यालय का घेराव करने निकले थें।

जीतू पटवारी समेत कई लोगो को लिया गया हिरासत में

भोपाल में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से बहस हो गई। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के इशारे में कांग्रेसियों ने पुलिस की बस का घेराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने धक्का-मुक्की कर कार्यकर्ताओं को बसों में बैठाकर ले गई। पुलिस ने जीतू पटवारी समेत कई कांगेसियों को हिरासत में ले लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, भाजपा झूठे मुकदमे लगाकर विपक्ष के नेताओं को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रही है।

ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने नवंबर 2023 में नेशनल हेराल्ड मामले में 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की। 15 अप्रैल 2025 को प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सैम पित्रोदा के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version