MP: हिंदू संगठनों ने भोपाल महापौर के बंगले का किया घेराव, की इस्तीफे की मांग

BHOPAL NEWS

Bhopal Beef Smuggling Controversy: भोपाल में गोमांस तस्करी और स्लॉटर हाउस में कथित गोकशी के मुद्दे पर हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा है। बुधवार को बजरंग दल और हिंदू उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं ने महापौर मालती राय के बंगले का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने महापौर से इस्तीफे की मांग की और उनके होर्डिंग्स, नेमप्लेट तथा फोटो पर कालिख (स्याही) पोत दी। कुछ स्थानों पर दीवारों पर ‘इस्तीफा दो’ जैसे नारे भी लिखे गए।

Bhopal Beef Smuggling Controversy: भोपाल में नगर निगम संचालित स्लॉटर हाउस से जुड़े गोमांस तस्करी के आरोपों ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को हिंदू संगठनों ने महापौर मालती राय के सरकारी बंगले का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने महापौर के इस्तीफे की मांग की और नगर निगम की कथित संलिप्तता पर सवाल उठाए।

बंगले का घेराव और हनुमान चालीसा पाठ

हिंदू उत्सव समिति, बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने महापौर के बंगले के बाहर जमा होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और गोमांस तस्करी के खिलाफ नारे लगाए। संगठनों का आरोप है कि शहर में गोमांस का एक संगठित नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय है, जिस पर नगर निगम की जानकारी के बिना इतना बड़ा कारोबार नहीं चल सकता।

नेम प्लेट और होर्डिंग पर स्याही

प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महापौर मालती राय की नेम प्लेट और बंगले के बाहर लगी होर्डिंग्स पर लगी उनकी तस्वीरों पर स्याही पोत दी। प्रदर्शनकारियों ने ‘मुल्ला मालती राय’ के नारे लगाते हुए तस्वीर पर स्याही से दाढ़ी बना दी। कार्यकर्ताओं ने इसे प्रतीकात्मक विरोध बताया, जो स्लॉटर हाउस में कथित गोकशी और नगर निगम की ओर से कार्रवाई न होने के खिलाफ है।

दीवारों पर लिखा ‘महापौर इस्तीफा दो’

प्रदर्शनकारियों ने महापौर के बंगले की दीवारों पर ‘महापौर इस्तीफा दो’ जैसे नारे लिख दिए। उन्होंने कहा कि जब तक पूरे नेटवर्क और इसके मास्टरमाइंड पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। संगठनों का दावा है कि नगर निगम के संरक्षण के बिना यह कारोबार नहीं चल सकता।

पुलिस की कार्रवाई की चेतावनी

एसीपी अंकिता खातरकर ने बताया कि यह प्रदर्शन बिना अनुमति के किया गया था। इसलिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महापौर के बंगले के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह प्रदर्शन भोपाल के जिनसी स्लॉटर हाउस मामले से जुड़ा है, जहां हाल ही में 26 टन से अधिक मांस जब्त किया गया था और फॉरेंसिक रिपोर्ट में गोमांस होने की पुष्टि हुई थी। इस मामले में पहले से ही गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और राजनीतिक विवाद गहरा गया है। हिंदू संगठन सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *