भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ईमेल की जानकारी लगने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के तहत ये ईमेल एयरपोर्ट डायरेक्टर को भेजा गया। इसमें बताया गया कि एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक उपकरण लगाए गए हैं और किसी भी वक्त विस्फोट कर एयरपोर्ट को उड़ा दिया जा सकता है। मेल सामने आने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी है। जानकारी पर भोपाल पुलिस एयरपोर्ट पहुची और इसकी जांच की।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मामले में गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विमानन सुरक्षा नियमों के तहत आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने ऐहतियातन जांच की। हालांकि एयरपोर्ट पर संचालन नहीं रोका गया। पुलिस और साइबर सेल की टीमें अब इस धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी है।
भोपाल में लगातर आ रहे ऐसे मैसेज
ज्ञात हो कि भोपाल में लगातार इस तरह के मैसेज सामने आ रहे है। इसके पूर्व भी स्कूल एवं कई ऐसे संस्थानों को बंम से उड़ाने का मेल सामने आ चुका है, हांलाकि जाच के बाद ऐसे स्थानों में कोई भी विस्फोटक नही पाया गया, तो वही एक बार फिर से भोपाल एयरपोर्ट को उड़ाए जाने का मेल मिलने के बाद पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट है।