MP: AIIMS की लेडी डॉक्टर ने HOD पर लगाया उत्पीड़न और धमकी का गंभीर आरोप

MP News AIIMS

Bhopal Aiims News: भोपाल के एम्स में कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने अपने विभागाध्यक्ष (एचओडी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉक्टर का दावा है कि विभागाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस उन्हें अकेले बुलाकर मानसिक और कार्यस्थल पर प्रताड़ित करते हैं।

Bhopal Aiims News: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल के ट्रॉमा एंड इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला डॉक्टर ने विभागाध्यक्ष (HOD) पर गंभीर आरोप लगाते हुए आंतरिक शिकायत समिति (ICC) में शिकायत दर्ज कराई। महिला डॉक्टर श्रुति दुबे ने आरोप लगाया है कि HOD डॉ. मोहम्मद यूनुस उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। डॉ. दुबे के मुताबिक, डॉ. यूनुस उन्हें अकेले कमरे में बुलाकर धमकाते हैं और मीटिंग में सबके सामने अपमानित करते हैं।

7 अगस्त की घटना बनी बड़ा सबब

डॉ. श्रुति ने बताया कि 7 अगस्त 2025 को सुबह डॉ. यूनुस ICU काउंसलिंग रूम में आए और ट्रॉमा सेंटर में ड्यूटी जॉइन करने का मौखिक आदेश दिया। जब मैंने बताया कि कार्यकारी निदेशक की अनुमति से मेरी ड्यूटी ICU में ही है, तो उन्होंने कहा, “ऐसे आदेश की कोई वैल्यू नहीं। नहीं माने तो अप्रूवल पीरियड पर असर पड़ेगा।” इसके बाद बार-बार धमकाया गया।

“खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हूं”

डॉ. श्रुति ने कहा, “मैं खुद को पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रही हूं। मानसिक दबाव इतना बढ़ गया है कि करियर की शुरुआत में ही नौकरी छोड़ने पर विचार कर रही हूं।”

HOD ने खारिज किए सभी आरोप

वहीं, डॉ. मोहम्मद यूनुस ने मीडिया से बातचीत में सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद है। मामला ICC के पास है, हमने अपना पक्ष रख दिया है। जांच में सच सामने आ जाएगा।”

ICC ने शुरू की जांच

शिकायत मिलते ही AIIMS की आंतरिक शिकायत समिति ने जांच शुरू कर दी है। विभाग के अन्य डॉक्टरों ने मौखिक रूप से HOD के पक्ष में बयान दिया है। अब ICC की रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी। AIIMS प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मेडिकल कैंपस में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *