Bhopal AIIMS Bharti 2023: एम्स भोपाल में नॉन फैकल्टी के 357 पदों पर भर्ती निकली है. 10वीं, 12वीं पास विद्यार्थियों के पास सुनहरा मौका है. अधिकतम आयु 40 साल रखी गई है.
Bhopal AIIMS Vacancy 2023: आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS ) की तरफ से नॉन फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. उमीदवार एम्स भोपाल की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in पर जा कर डायरेक्ट फॉर्म भर सकते हैं.
Bhopal AIIMS Vacancy 2023: एम्स भोपाल में भर्ती
पोस्ट: कैसियर और अन्य
नंबर ऑफ़ पोस्ट: 357
- आवेदन शुरू: 27 अक्टूबर 2023
- लास्ट डेट: 20 नवंबर 2023,
- फीस: 600-1200
Bhopal AIIMS Vacancy 2023: वैकेंसी डिटेल्स
- हॉस्पिटल अटेंडेंट (ग्रेड 3): 106 पद
- लैब अटेंडेंट (ग्रेड 2): 41 पद
- मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन: 38 पद
- फार्मासिस्ट (ग्रेड 2): 27 पद
- वायरमैन: 20 पद
- सैनिटरी इंस्पेक्टर (ग्रेड 2): 18 पद
- प्लंबर: 15 पद
- आर्टिस्ट (मॉडलर): 14 पद
- कैशियर: 13 पद
- ऑपरेटर (E&M): 12 पद
- जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर: 5 पद
- मैनिफोल्ड टेक्नीशियन (गैस भंडारी)/ गैस कीपर: 6 पद
- इलेक्ट्रीशियन: 6 पद
- कुल पद : 357
Bhopal AIIMS Vacancy 2023: शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास पदों के अनुसार 10वीं/ 12वीं/ आईटीआई डिप्लोमा/ संबंधित क्षेत्र में बीएससी/ कॉमर्स में डिग्री के साथ ही अन्य योग्यताएं होनी चाहिए।
Bhopal AIIMS Vacancy 2023: आयु सीमा
कैंडीडेट्स की उम्र 18 से 40 साल तय की गई है. आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी गई है.
Bhopal AIIMS Vacancy 2023: सिलेक्शन प्रोसेस
- सीबीटी
- स्किल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
Bhopal AIIMS Vacancy 2023: एग्जाम पैटर्न
- एग्जाम में 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- पेपर 90 मिनट का होगा।
- गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक कटेगा।
- एग्जाम में पास होने के लिए 35% मार्क्स जरूरी।