भोपाल। पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज करके नौकरी से निकलवाने का धौस दिखाने वाले भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सीनियर रेजिडेंट पद पर पदस्थ डॉक्टर साहिल चौहान को नौकारी से हटा दिया गया है, तो वही उनके अन्य डॉक्टर साथी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नही डॉक्टरों के खिलाफ बागसेवनिया थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।
कार की छत पर शराब की बॉटल रख कर रहे थे नशा
पुलिस से जो जानकारी सामने आ रही है, उसके तहत मंगलवार-बुधवार की दरमियानी देर रात एम्स के इमरजेंसी गेट के सामने एक कार की छत पर शराब की बोतल रखकर तीन डॉक्टर शराब पी रहे थे। पुलिस की गश्त करते हुए टीम जब मौके पर पहुंची और खुले में शराब पीने को लेकर पूछताछ करने लगी तो डॉक्टर उल्टा भड़क गए। उन्होने पुलिस कर्मियों से गाली-गलौज करते हुए नौकरी से निकलवाने तक की धमकी दे डाली। पुलिस कर्मियों के साथ डॉक्टरों के इस बर्ताव का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस अधिकारी एवं एम्स प्रंबधन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर साहिल समेत उनके अन्य साथियों के खिलाफ यह कार्रवाई किए है।
एम्स ने जांच रिर्पोट पर लिया एक्शन
पुलिस टीम को धमकाने एवं वायरल वीडियो मामले में पुलिस के अधिकारियों ने एम्स प्रबंधन से शिकायत किया। इसके बाद एम्स प्रबंधन जांच के लिए एक टीम गठित की। टीम की जांच रिपोर्ट के बाद एम्स प्रबंधन ने रेजिडेंट डॉ. साहिल चौहान को नौकरी से हटा दिया है और दूसरे डॉक्टर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। इधर पुलिस अब डॉ. साहिल चौहान से पूछताछ करने की तैयारी में हैं।
