Site icon SHABD SANCHI

Bhojpuri Actor Sudip Pandey Death: एक्टर बनने से पहले इंजीनियर थे सुदीप पांडे, जानें उनसे जुड़ी ये खास बात

Sudip Pandey Death

Sudip Pandey Death

Sudip Pandey Death: भोजपुरी इंडस्ट्री से इस वक्त एक बुरी खबर सामने आई है, फिल्मी दुनिया में एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले सुदीप पांडे का कल यानी बुधवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि एक्टर (Sudip Pandey Death) की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। सुदीप ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली थी. एक्टर ने सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था। एक्टर सुदीप पांडे (Sudip Pandey Death) ने 15 जनवरी को सुबह 11 बजे मुंबई में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. भोजपुरी इंडस्ट्री का ये उभरता सितारा सुदीप पांडे फिल्मी दुनिया में आने से पहले इंजीनियर थे। उन्होंने कई सालों तक नौकरी की और फिर फिल्मों में काम किया।

बुरे दौर से गुजर रहे थे एक्टर

गौरतलब है कि, फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से देखा जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से जान गंवाने वाले सितारों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अब इस कड़ी में जाने-माने भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे (Sudip Pandey Death) का नाम भी शामिल हो गया है। सुदीप पांडे की मौत के बाद उनके परिवार की तरफ से आए बयान में बताया गया कि सुदीप पांडे को सुबह करीब 11 बजे अचानक दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर के दोस्त ने बताया कि सुदीप (Sudip Pandey Death) पिछले कुछ समय से बुरे दौर से गुजर रहे थे। इसके अलावा उनका फिल्मी करियर भी ठीक नहीं चल रहा था. खबर यह भी है कि सुदीप अपनी शादीशुदा जिंदगी में भी तनाव से गुजर रहे थे. पुलिस अभी जांच कर रही है।

इंजीनियर के तौर पर किया काम

एक्टर के करियर की बात करें तो एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले उन्होंने इंजीनियर के तौर पर काम किया था। बिहार के रहने वाले सुदीप (Sudip Pandey Death) ने इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री ली थी, जिसके बाद उन्होंने कुछ समय तक भारत और अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर भी काम किया। सुदीप ने करीब चार साल तक इंजीनियर के तौर पर काम किया, जिसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया का रुख किया। भोजपुरी इंडस्ट्री के इस नायाब सितारे ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में फिल्म ‘भोजपुरिया भईया’ से की थी। इस फिल्म का निर्माण खुद सुदीप ने किया था। इस फिल्म की सफलता के बाद सुदीप (Sudip Pandey Death) ने ‘भोजपुरिया दरोगा’, ‘मसीहा बाबू’, ‘हमार संगी बजरंगबली’, ‘हमार ललकार’, ‘सौतन’, ‘नथुनिया पे गोली मारे’, ‘धरती’, ‘कुर्बानी’, ‘बगावत’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। इन सभी फिल्मों में एक्टर की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा। इतना ही नहीं फिल्मी दुनिया से जुड़े रहने के साथ-साथ सुदीप (Sudip Pandey Death) की राजनीति में भी रुचि थी। वह एनसीपी के सदस्य और बिहार टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं।

Exit mobile version