Bhavantar Yojana: सोयाबीन किसानों के खाते में CM ने डाले 233 करोड़ रुपये, गीता भवन खोलने की घोषणा

MP Bhavantar Yojana News

Bhavantar Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भावांतर योजना के तहत 1 लाख 33 हजार सोयाबीन किसानों के खातों में 233 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहाँ भावांतर योजना लागू की गई। किसानों की मेहनत से मध्य प्रदेश देश का सोयाबीन हब बन गया है। हर साल केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा रही है।

Bhavantar Yojana: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भावांतर योजना के तहत प्रदेश के 1 लाख 33 हजार सोयाबीन किसानों के खातों में 233 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां भावांतर योजना लागू की गई। किसानों को फसलों का उचित मूल्य दिलाना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है।

सीएम ने दूध उत्पादन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि उत्पादन वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि 1 दिसंबर को गीता जयंती मनाई जाएगी और नगर पालिका व नगर परिषद स्तर पर गीता भवन स्थापित किए जाएंगे। आने वाला वर्ष कृषि-आधारित उद्योगों के लिए यादगार रहेगा। गेहूं का समर्थन मूल्य क्रमशः 2700 रुपये तक बढ़ाया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा, “किसानों की मेहनत से मध्य प्रदेश सोयाबीन उत्पादन में अग्रणी राज्य बना है। केंद्र सरकार हर साल समर्थन मूल्य बढ़ा रही है। सीमा पर जवान और खेत पर किसान दोनों राष्ट्र की रीढ़ हैं।” उन्होंने देवास को 188 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी।

कृषि यंत्र प्रदर्शनी का अवलोकन

पुलिस लाइन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसमें रोटावेटर, ड्रोन, सुपर सीडर, ब्रॉड बेड प्लांटर, मल्चर, फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर, भूसा लोडर, लेजर लैंड लेवलर, राउंड बेलर, स्प्रे पंप, सीड ग्रेडर आदि शामिल थे। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र की जैविक व प्राकृतिक खेती प्रदर्शनी देखी और किसानों से संवाद किया।कार्यक्रम में दूध उत्पादन बढ़ाने की चल रही योजनाओं पर भी चर्चा हुई। सीएम ने कहा, “घर-आंगन में गाय-बछड़े होना सुख और समृद्धि का प्रतीक है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *