Bharti Singh Second Baby: टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दे दी है। कपल ने अपने परिवार में दूसरे बच्चे का स्वागत किया है और इस बार भी घर में दोबारा नन्हे बेटे का जन्म हुआ है। इस खुशखबरी के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की तरफ से बधाइयों की बाढ़ आ गई है।
Bharti Singh Second Baby की खबर कैसे सामने आई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारती सिंह को आज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि उन्हें आज शूटिंग पर जाना था, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है। मां और बच्चा दोनों पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
प्रेग्नेंसी में भी काम के प्रति समर्पण
भारती सिंह अपनी मेहनत और प्रोफेशनलिज़्म के लिए काफी जानी जाती हैं। दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान भी वह लगातार टीवी शो और शूटिंग में सक्रिय रहीं थीं। यही वजह है कि फैंस उन्हें “Strong Woman” के तौर पर आज देखते हैं। Bharti Singh Second Baby की खबर ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला कर रख दिया है।
और पढ़ें: Border 2 Release: नई कहानी, नया युद्ध और फौजियों के संघर्ष की झलक
पहले बेटे के बाद परिवार में नई खुशी
भारती और हर्ष पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं, जिसे प्यार से “गोला” कहा जाता है। अब दूसरे बेटे के आने से उनका परिवार और भी ज्यादा खुशहाल हो गया है। फैंस बच्चों की झलक को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर बधाइयों का दौर
जैसे ही Bharti Singh Second Baby की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर #Bharti Singh ट्रेंड करने लगा। टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकारों और फैंस ने कपल को तो ढेरों शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के घर बेटे के जन्म की खबर उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। Bharti Singh Second Baby न सिर्फ एक निजी खुशी है, बल्कि यह खबर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी एक चर्चा का विषय बना हुई है। आने वाले दिनों में कपल की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा और बेबी की पहली झलक का हमें इंतजार रहेगा।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi

