Site icon SHABD SANCHI

लाल कृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न

Bharat Ratna Lal Krishna Advani: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवाणी को केंद्र सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. इस घोषणा के बाद से देश के दिग्गज नेता केंद्र सरकार के फैसले की तारीफ कर रहे हैं.

लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न: केंद्र सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता और देश के पूर्व उप प्रधान मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न (Lal Krishna Advani Will Be Awarded Bharat Ratna) देने का निर्णय लिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले से भारतीय जतना पार्टी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी, पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee) के बाद दूसरे बीजेपी नेता हैं जिन्हे भारत रत्न से सम्मानित किया गया है.

लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न

लाल कृष्ण आडवाणी को 96 साल की उम्र में भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। पीएम मोदी ने इसकी जानकारी ट्विटर में दी है. बता दें कि भारत सरकार की तरफ से अबतक 49 लोगों को Bharat Ratna से सम्मानित किया जा चुका है. लाल कृष्ण आडवाणी यह सम्मान पाने वाले 50वें व्यक्ति हैं.

पीएम मोदी ने क्या कहा

प्रधान मंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की. उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-

मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।

लाल कृष्ण आडवाणी की जीवनी

Biography Of Lal Krishna Advani: अडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ था. वे 2002 से लेकर 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उपप्रधानमंत्री रहे. इससे पहले 1998 से 2004 के बीच NDA सरकार में गृहमंत्री भी रहे. लाल कृष्ण आडवाणी भारतीय जनता पार्टी के फ़ाउंडिंग मेंबर्स में से एक हैं.

आडवाणी 1970 से 1972 तक जनसंघ की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष रहे, 1973 से 1977 तक जनसंघ के राष्टीय अध्यक्ष का पद भी संभाला। 1970 से 1989 तक वे चार बार राजयसभा के सदस्य भी रहे और इस बीच 1977 में जनता पार्टी के महासचिव रहे. बता दें कि 2015 में केंद्र सरकार ने लाल कृष्ण अडवाणी को देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘पद्म विभूषण’ से भी सम्मानित कर किया गया था. इसी साल पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

Exit mobile version