Site icon SHABD SANCHI

रीवा में भारत रक्षा मंच एक हजार पौधों का करेगा रोपण

Bharat Raksha Manch

Bharat Raksha Manch

Bharat Raksha Manch will plant one thousand saplings in Rewa: भारत रक्षा मंच रीवा इकाई की मासिक बैठक उपाध्यक्ष इंजी.परिवर्तन पटेल के निज निवास रीवा में आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से भारत रक्षा मंच की क्षेत्रीय संगठन महिला प्रकोष्ठ प्रमुख मध्य क्षेत्र डॉ सरोज सोनी व महाकौशल प्रांत मंत्री योगगुरु प्रदीप मिश्र सहित संरक्षक युवा समाजसेवी अविराज उपस्थि रहे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि भारत रक्षा मंच की स्थापना दिवस पर 27 जून से पखवाड़े का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान चयनित स्थानों पर जहां पौधों का संरक्षण हो सके वहां एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। वहीं झुग्गी-झोपड़ी में बसर करने वाले परिवारों को बारिश से बचने तिरपाल का भी वितरण किया जायेगा।

Exit mobile version