Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: स्वर्गीय भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया शुभारंभ

Bhaiyalal Shukla Memorial Cricket Tournament

Bhaiyalal Shukla Memorial Cricket Tournament

Bhaiyalal Shukla Memorial Cricket Tournament: रीवा। स्वर्गीय भैयालाल शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि खेल एकता के सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं। मेरे स्वर्गीय पिता जी की स्मृति में आयोजित इस टूर्नामेंट के आयोजक साधुवाद के पात्र हैं जो पिता जी के प्रति श्रद्धा के भाव रखकर गत नौ वर्षों से इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं। बतादें कि इस टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा किया जा रहा है।

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के स्टेडियम में 15 से 22 दिसंबर तक आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस टूर्नामेंट के आयोजन में मेरा कोई योगदान नहीं है। आयोजक पिता जी के प्रति श्रद्धाभाव रखकर इसे आयोजित कर रहे हैं और इसकी ख्याति दूर-दूर तक हो रही है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुए हार जीत की चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि खेल ही वह विधा है जिसमें जीतने व हारने वाले एक दूसरे को बधाई देते हैं और जो हारते हैं वह अगली बार पूरे दमखम के साथ खेल में भाग लेते हैं।

शुक्ल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की कविता का उल्लेख करते हुए कहा कि हार जीत को एक तरफ रखते हुए खेल भावना के साथ खेलना चाहिए और खेल की तरह अन्य प्रतिस्पर्धा में भी सहयोमात्मक भाव से शामिल होना चाहिए। उन्होंने खेल प्रतियोगिता के आयोजकों को सफल आयोजन की शुभकामना दी। उप मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर शैलेन्द्र शुक्ल, विवेक दुबे, केके गर्ग सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी, खेल प्रेमीजन तथा प्रतिभागी टीम के खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Exit mobile version