Bhagwant Mann Leptospirosis, Bhagwant Mann Health Update, Leptospirosis Punjab CM: हाल ही में अचानक तबियत बिगड़ने के कारण पंजाब सीएम भगवंत मान को मोहाली के एक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. जहाँ जांच के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann Leptospirosis) लेप्टोस्पायरोसिस नामक एक संक्रमण से ग्रस्त हैं. हालाँकि, अब मुख्यमंत्री की तबियत में सुधार बताई जा रही है पर विशेषज्ञों की माने तो अगर सही समय पर इस इन्फेक्शन (Bhagwant Mann Leptospirosis) का इलाह ना हो तो ये जानलेवा भी साबित हो सकता है .
लेप्टोस्पायरोसिस क्या है? I What is Leptospirosis?
Leptospirosis in Hindi: बात अगर इस लेप्टोस्पायरोसिस की करे तो ये एक मिक्रोबियल इन्फेक्शन है. जो लेप्टोस्पायरा नामक बक्टेरिया से फैलता है. जब हमें पंजाब सीएम भगवंत मान की तबियत से जुड़ी ये खबर मिली तो हमने इस इन्फेक्शन के बारे में जानने का प्रयास किया. हमारे रिसर्च के दौरान हम जितनी भी जानकारी इस इन्फेक्शन के बारे में जूता पाए हैं, इस रिपोर्ट के माध्यम से वो सब हम आपके साथ सिलसिलेवार ढंग से साझा करने का प्रयास करेंगे।
What is Leptospirosis: इस कड़ी में सबसे पहले बात कर लेते हैं कि आखिर ये लेप्टोस्पायरोसिस होता क्या है और इसका संक्रमण फैलता कैसे है? तो जैसा कि हमने पहले ही आपसे बताया कि ये एक मिक्रोबियल इन्फेक्शन है जो लेप्टोस्पायरा नाम के एक बक्टेरिया से जनित होता है. जो ख़ास तौर से जानवरों के शरीर में पाया जाता है.
जानवरों में पाया जाता है Leptospirosis का बक्टेरिया!
Leptospirosis news in hindi: अगर जानवरों की बात करें तो तो लेप्टोस्पायरा नाम का ये बक्टेरिया सूअरों और कैटल्स की किडनी में पाया जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि ये बक्टेरिया चूहों में भी पाया जाता है. जिसके कारण इनका संक्रमण तेजी फैलता हैं.
कैसे फैलता है इसका संक्रमण? I How does Leptospirosis spread?
अब ये वायरस किस जानवर में पाया जाता है और ये होता क्या है, हमने जानने का प्रयास किया कि आखिर इसका संक्रमण कैसे फैलता है? एक चिकित्सक की रिपोर्ट के माध्यम से हमें पता चला कि ये वायरस ऊपर बताये गए जकंवरों की मल-मूत्र से दूषित पानी में तैरने या खेलने से, दूषित जानवरों के मलमूत्र से दूषित मिटटी में काम करने से तथा इस बक्टेरिया से संक्रमित जानवरों को संभालने से इस इन्फेक्शन का संक्रम फैलता है.
Leptospirosis के लक्षण I Symptoms of Leptospirosis
डॉक्टर की इस रिपोर्ट को पढ़ने के दौरान हमारे मन में बार बार ये ख्याल आ रहा था कि वर्तमान समय में लगभग सभी लोग कभी न कभी किसी न किसी जानवर के संपर्क में तो आ ही जाते हैं, ऐसे में ये कैसे जाने कि आखिर वो इस संक्रमण से ग्रस्त हैं या नहीं। आइल लिए हमने बी. फार्मासिस्ट आशीष से बात की. इन्होने हमें इस इन्फेक्शन के लक्षण के बारे में बताया.
आशीष के अनुसार-
इस इन्फेक्शन से संक्रमित लोगों में बुखार, सर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी और मितली का आना, दस्त, पीलिया, खांसी या ब्लीडिंग जैसे कॉम्प्लीकेशन्स शामिल हैं. आशीष ने हमें इस इन्फेक्शन से होने वाले खतरों के बारे में भी बताया.
Also read: आपको भी होता है व्हाइट डिस्चार्ज? जानें इसका इलाज | Health News Hindi
Leptospirosis से होने वाले खतरे I Complication due to Leptospirosis
आशीष की माने तो –
अगर इस इन्फेक्शन का इलाज सही समय पर नहीं काराया गया तो संक्रमित व्यक्ति को किडनी फेलियर, लीवर फेलियर, मेनिन्जाइटिस (दिमाग और रीढ़ की हड्डी के आसपास की झिल्ली का सूजन), सेप्सिस (ब्लड में गंभीर इन्फेक्शन), वेल्स (जॉन्डिस, ब्लीडिंग और ऑर्गन फेलियर) ले खतरे के साथ संक्रमित व्यक्ति के मौत का भी भय बना रहता है
Leptospirosis से बचाव I How to prevent Leptospirosis
अब इस रिपोर्ट में हम उस मुहाने पर खड़े थे जहाँ सिर्फ एक ही सवाल हमारे जेहन में कौंध रहा था. वो सवाल था “इस इन्फेक्शन के संक्रम से कैसे बचा जाए?” आखिरकार इसका जवाब भी हमें आशीष ने ही दिया. उन्होंने लोगों के लिए सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जितना हो सके संक्रमित जानवरों से संपर्क से बचें, दूषित पानी में तैरने या खेलने से बचें, संक्रमित क्षेत्रों में काम करते समय सुरक्षा के कड़े इंतेजामात का ध्यान रखे यानी दस्ताने और सुरक्षात्मक कपड़े पहनें और संक्रमित क्षेत्रों में काम करने के बाद साबुन और पानी से अच्छी तरह से हाथ धोएं, जिससे कि संक्रम आप तक न पंहुचा सके. आपको बता दें कि चिकित्सा के माध्यम से इस इन्फेक्शन का इलाज एंटीबायोटिक दवाई से किया जाता है. समय से इस इन्फेक्शन का उपचार करा लेने से इसके जानलेवा कपलकीकेशन्स से बचा जा सकता है.
Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi