bhagavaan ranganaath ki baaraat: रीवा के प्रमुख धार्मिक स्थल लक्ष्मण बाग संस्थान में एक माह चलने वाले गोदम्बा उत्सव के 27वें दिन श्री गोदा रंगनाथ भगवान का बड़े ही धूमधाम से विवाह उत्सव संपन्न हुआ। श्री रंगनाथ भगवान महामृत्युंजय मंदिर किला परिसर पहुंचे जहां उनका श्रृंगार किया गया इसके बाद सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह के द्वारा श्री रंगनाथ भगवान का पूजन-अर्चन कर बारात का प्रस्थान किया गया।
इसके बाद गाजे-बाजे के साथ बारात लक्ष्मण बाग पहुंची, जहां प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने श्री रंगनाथ भगवान को बग्घी से नीचे उतार कर उनके निजी स्थान पर विराजमान किया। साथ ही मां गोदम्बा की पूजा की और भगवान रंगनाथ के चरण पाखरे। आयोजन में श्री रंगनाथ भगवान का विधि विधान से जयमाल कर पांव पूजन के साथ बड़े ही धूमधाम विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भागवत प्रवक्ता पंडित बाला वेंकटेश शास्त्री, चिरहुला मंदिर के पुजारी सहित बड़ी संख्या गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।