Site icon SHABD SANCHI

Railway Station में थूकने वाले सावधान, जानलो कहाँ लगा 32 लाख का जुर्माना!

Indian Railway Fine: आज की खबर आपको खबरदार करने वाली है, जी हां भारतीय रेलवे ने स्टेशन परिसरों पर थूकने वालों से महज 3 महीनों में 32 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूल किया है. इस्टर्न रेलवे (पूर्व रेलवे ER) ने साल 2025 के शुरुआती तीन महीनों में इतना जुर्माना वसूला है. यह जानकारी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है.

रेलवे के अधिकारी ने दी जानकारी

गौरतलब है कि, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने मुताबिक जनवरी से मार्च 2025 तक अलग-अलग स्टेशन परिसरों में थूकने और कूड़ा फैलाने वाले कुल 31 हजार 576 लोगों को पकड़ा गया और उनसे जुर्माना वसूल किया गया. और यह जुर्माना की राशि 32 लाख 31 हजार 740 रुपये की थी.

स्टेशन में अनुशासन बनाना उद्देश्य

आपको बताएं अधिकारी ने बताया कि इस जुर्माने का मूल उद्देश्य, न केवल अनुशासन लागू करना है, बल्कि व्यवहार में दीर्घकालिक परिवर्तन लाना भी है. बता दें कि पूर्व रेलवे का मुख्यालय कोलकाता में है. इससे कुछ सुधार भी नज़र आ रहे हैं.

स्टेशन परिसर को गंदा करते रहते हैं लोग

रेलवे के अधिकारी के अनुसार, स्टेशन परिसर में स्वच्छता सुनिश्चित करने और अपने पूरे नेटवर्क में रेल पटरियों को कचरा मुक्त बनाए रखने के लिए रेलवे ठोस प्रयास कर रहा है. पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया ‘स्वच्छता में सबसे बड़ी बाधा यह है कि कुछ यात्री और रेल उपयोगकर्ता प्लेटफॉर्म पर और स्टेशन परिसर में थूकते हैं और गंदगी फैलाते हैं.’

सफाई के प्रति जागरूक लोगों को गुलाब देकर सम्मानित

ER अधिकारी ने बताया कि जिन यात्रियों और स्टेशन परिसर पर सामान बेचने वाले लोगों ने स्वच्छता की अच्छी आदतें प्रदर्शित कीं, उन्हें रेल प्रशासन की ओर से गुलाब देकर सम्मानित किया गया और प्रोत्साहित किया गया. इसे बाकी के लोगों ने भी देखा और उत्साहित हुए.

जागरूकता अभियान पूर्वी रेलवे द्वारा हो रहा संचालित

पूर्वी रेलवे ने अपने कई रेलवे स्टेशनों पर व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किए हैं, जिसका उद्देश्य यात्रियों और रेल उपयोगकर्ताओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. ये अभियान स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्टेशन कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी से नियमित आधार पर चलाये जाते हैं.

Exit mobile version